
<p>पिछले कुछ वर्षों में चेन्नई सुपर किंग्स की सफलताओं में अहम भूमिका निभाने वाले तेज गेंदबाज दीपक चाहर भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) से मंजूरी मिलने तक राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में उपचार कराते रहेंगे और इस कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के शुरुआती मैचों में नहीं खेल पाएंगे. चाहर पिछले महीने भारत और वेस्टइंडीज के बीच कोलकाता में खेले गये तीसरे और अंतिम टी20 मैच अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के दौरान चोटिल हो गये थे. उनकी जांघ की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था.</p> <p>चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ कासी विश्वनाथन ने बताया कि चाहर को अभी बीसीसीआई से फिटनेस संबंधी मंजूरी नहीं मिली है. चाहर की प्रगति के बारे में पूछे जाने पर विश्वनाथन ने पीटीआई से कहा, ‘‘वह बीसीसीआई से फिटनेस मंजूरी मिलने तक एनसीए में ही रहेंगे.’’ चेन्नई ने पिछले महीने बेंगलुरू में हुई नीलामी में चाहर को 14 करोड़ रुपये में खरीदा था.</p> <p>बता दें कि दीपक चाहर का आईपीएल में अब तक शानदार प्रदर्शन रहा है. उन्होंने 63 मुकाबलों में 59 विकेट झटके हैं. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन एक मैच में 4 विकेट लेकर 13 रन देना रहा है. चाहर ने 20 टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेले हैं. इसमें उन्होंने 26 विकेट अपने नाम किए हैं. वे 7 वनडे मैच भी खेल चुके हैं. </p> <p>बता दें कि इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ है. यह मुकाबला 26 मार्च को मुंबई में खेला जाएगा.</p> <p><strong>यह भी पढ़ें : <a href="
https://ift.tt/JfpT2rI 2022: लखनऊ सुपर जाइंट्स के ये 5 खिलाड़ी मचा सकते हैं धमाल, ऐसा रहा है आईपीएल करियर</a></strong></p> <p><a href="
https://ift.tt/auDSiKr 2022 में ऐसा है गुजरात टाइटंस का शेड्यूल, देखें कब और किस टीम से होगी भिड़ंत</strong></a></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/XpBloPg
comment 0 Comments
more_vert