MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

IPL 2022: ये रहा कोलकाता नाइट राइडर्स का पूरा शेड्यूल, जानें कब किससे होगी भिड़ंत

sports news

<p style="text-align: justify;"><strong>IPL 2022 KKR Schedule:</strong> इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीज़न का बिगुल बज चुका है. टूर्नामेंट का पहला मैच 26 मार्च को खेला जाएगा. 15वें सीज़न का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. इससे पहले जानिए केकेआर की टीम कब और किस टीम के खिलाफ अपने 14 लीग मैच खेलेगी.</p> <p style="text-align: justify;">इस बार आईपीएल का फॉर्मेट काफी अलग है. 10 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. केकेआर ग्रुप ए में दूसरे नंबर पर है. लीग स्टेज में कुल 70 मुकाबले खेले जाएंगे. वहीं सभी 10 टीमें 14-14 मैच खेलेंगी.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की पूरी टीम-</strong> शिवम मावी (7.25 करोड़ रुपये), नितीश राणा (8 करोड़ रुपये), श्रेयस अय्यर (12.25 करोड़ रुपये), पैट कमिंस (7.25 करोड़ रुपये), शेल्डन जैक्सन (60 लाख), बाबा इंद्रजीत (20 लाख), प्रथम सिंह (20 लाख), रमेश कुमार (20 लाख), अजिंक्य रहाणे (1 करोड़), रिंकू सिंह (55 लाख), अभिजीत तोमर (40 लाख), एलेक्स हेल्स (1.50 करोड़), सैम बिलिंग्स (2 करोड़), अनुकूल रॉय (20 लाख), चामिकी करुणारत्ने (50 लाख), अशोक शर्मा (55 लाख), रासिक सलाम (20 लाख), टिम साउदी (1.50 करोड़), आंद्रे रसेल (12 करोड़), वेंकटेश अय्यर (8 करोड़), वरुण चक्रवर्ती (8 करोड़) और सुनील नरेन (6 करोड़).&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">1- &nbsp;26 मार्च बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (वानखेड़े स्टेडियम)<br />2- &nbsp;30 मार्च बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (डीवाय पाटिल स्टेडियम)<br />3- &nbsp;1 अप्रैल बनाम पंजाब किंग्स (वानखेड़े स्टेडियम)<br />4- &nbsp;6 अप्रैल बनाम मुंबई इंडियंस (एमसीए स्टेडियम, पुणे)<br />5- &nbsp;10 अप्रैल बनाम दिल्ली कैपिटल्स (ब्रेबॉन स्टेडियम)<br />6- &nbsp;15 अप्रैल बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (ब्रेबॉन स्टेडियम)<br />7- &nbsp;18 अप्रैल बनाम राजस्थान रॉयल्स (ब्रेबॉन स्टेडियम)<br />8- &nbsp;23 अप्रैल बनाम गुजरात टाइटंस (डीवाय पाटिल स्टेडियम)<br />9- &nbsp;28 अप्रैल बनाम दिल्ली कैपिटल्स (वानखेड़े स्टेडियम)<br />10- 2 मई बनाम बनाम राजस्थान रॉयल्स (वानखेड़े स्टेडियम)<br />11- 7 मई बनाम बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स (एमसीए स्टेडियम, पुणे)<br />12- 9 मई बनाम मुंबई इंडियंस (डीवाय पाटिल स्टेडियम)<br />13- 14 मई बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (एमसीए स्टेडियम, पुणे)<br />14- 18 मई बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स (डीवाय पाटिल स्टेडियम).</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें-&nbsp;</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://www.abplive.com/sports/cricket/shane-warne-body-sent-to-bangkok-funeral-held-in-melbourne-one-lakh-people-will-be-involved-2076780"><strong>शेन वॉर्न का पार्थिव शरीर बैंकॉक भेजा गया, मेलबर्न में होगा अंतिम संस्कार; एक लाख लोग होंगे शामिल</strong></a></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/WNUo08a