
<p style="text-align: justify;"><strong>CSK 2022 Scheudle:</strong> इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीज़न का बिगुल बज चुका है. टूर्नामेंट का पहला मैच कल यानी शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा. इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 31 मार्च को लखनऊ सुपर जायंट्स से भिड़ेगी. इससे पहले जानिए चेन्नई सुपर किंग्स का पूरा शेड्यूल, संभावित प्लेइंग इलेवन और इस सीज़न की पूरी टीम.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>चेन्नई सुपर किंग्स का शेड्यूल- CSK Full Schedule-</strong></p> <p style="text-align: justify;">1- 26 मार्च बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई)<br />2- 31 मार्च बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स (ब्रेबॉर्न स्टेडियम, मुंबई)<br />3- 3 अप्रैल बनाम पंजाब किंग्स (ब्रेबॉर्न स्टेडियम, मुंबई)<br />4- 9 अप्रैल बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (डीवाई पाटिल स्टेडियम, मुंबई)<br />5- 12 अप्रैल बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (डीवाई पाटिल स्टेडियम, मुंबई)<br />6- 17 अप्रैल बनाम गुजरात टाइटंस (एमसीए स्टेडियम, पुणे )<br />7- 21 अप्रैल बनाम मुंबई इंडियंस बैंगलोर (डीवाई पाटिल स्टेडियम, मुंबई)<br />8- 25 अप्रैल बनाम पंजाब किंग्स (वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई)<br />9- 1 मई बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (एमसीए स्टेडियम, पुणे )<br />10- 4 मई बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (एमसीए स्टेडियम, पुणे )<br />11- 8 मई बनाम दिल्ली कैपिटल्स (डीवाई पाटिल स्टेडियम, मुंबई)<br />12- 12 मई बनाम मुंबई इंडियंस (वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई)<br />13- 15 मई बनाम गुजरात टाइटंस (वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई)<br />14- 20 मई बनाम राजस्थान रॉयल्स (ब्रेबॉर्न स्टेडियम, मुंबई). </p> <p style="text-align: justify;"><strong>चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन-</strong> डेवोन कॉन्वे, रुतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायडू, रविंद्र जडेजा (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), शिवम दुबे, ड्वेन ब्रावो, मिचेल सैंटनर, राजवर्धन हंगरगेकर और एडम मिल्ने.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की पूरी टीम-</strong> रॉबिन उथप्पा (2 करोड़ रुपये), ड्वेन ब्रावो (4.40 करोड़ रुपये), अंबाती रायडू (6.75 करोड़ रुपये), दीपक चाहर (14 करोड़ रुपये), केएम आसिफ (20 लाख), तुषार देश पांडे (20 लाख), शिवम दुबे (4 करोड़), महेश दीक्षाना (70 लाख), सिमरजीत सिंह (20 लाख), डेवोन कॉन्वे (1 करोड़), ड्वेन प्रिटोरियस (50 लाख), राजवर्धन हंगरगेकर (1.50 करोड़), मिचेल सैंट्नर (1.90 करोड़), एडम मिल्ने (1.90 करोड़), सुभ्रान्शु सेनापति (20 लाख), मुकेश चौधरी (20 लाख) और प्रशांत सोलंकी (20 लाख), भगत वर्मा (20 लाख), क्रिस जॉर्डन (3.60 करोड़ रुपये), एन जगदीसन (20 लाख) और सी हरि निशांत (20 लाख), रवींद्र जडेजा (16 करोड़), एमएस धोनी (12 करोड़), मोईन अली (8 करोड़) और ऋतुराज गायकवाड़ (6 करोड़).</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें- </strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/SH84xFG 2022: कल CSK से भिड़ेगी KKR, यहां जानें कोलकाता नाइट राइडर्स का पूरा शेड्यूल</strong></a></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/0mHgNZC
comment 0 Comments
more_vert