<p style="text-align: justify;">इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीज़न का बिगुल बज चुका है. आईपीएल 2022 का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा. इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स के खेमे में एक नए खिलाड़ी की एंट्री हुई है. आयरलैंड का युवा तेज गेंदबाज सीएसके की टीम में शामिल हुआ है. आयरलैंड क्रिकेट ने यह जानकारी दी है. </p> <p style="text-align: justify;">दरअसल, आयरलैंड के 22 साल के तेज गेंदबाज जोश लिटिल आईपीएल 2022 के लिए नेट गेंदबाज के रूप में चेन्नई सुपर किंग्स के खेमे में शामिल हुए हैं. जोश लिटिल ने मेगा ऑक्शन में भी रजिस्ट्रेशन कराया था. उनका बेस प्राइस 50 लाख रुपये था. लेकिन आईपीएल 2022 की नीलामी में जोश लिटिल को कोई खरीदार नहीं मिला था. </p> <p style="text-align: justify;">आयरलैंड क्रिकेट ने ट्वीट कर कहा, "जोश लिटिल को बधाई, जिन्हें आईपीएल 2022 के शुरुआती चरण में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ काम करने का अवसर मिला है. नेट गेंदबाज के रूप में सीएसके के लिए अनुभव शानदार होगा."</p> <p style="text-align: justify;"><strong>चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की पूरी टीम-</strong> रॉबिन उथप्पा (2 करोड़ रुपये), ड्वेन ब्रावो (4.40 करोड़ रुपये), अंबाती रायडू (6.75 करोड़ रुपये), दीपक चाहर (14 करोड़ रुपये), केएम आसिफ (20 लाख), तुषार देश पांडे (20 लाख), शिवम दुबे (4 करोड़), महेश दीक्षाना (70 लाख), सिमरजीत सिंह (20 लाख), डेवोन कॉन्वे (1 करोड़), ड्वेन प्रिटोरियस (50 लाख), राजवर्धन हंगरगेकर (1.50 करोड़), मिचेल सैंट्नर (1.90 करोड़), एडम मिल्ने (1.90 करोड़), सुभ्रान्शु सेनापति (20 लाख), मुकेश चौधरी (20 लाख) और प्रशांत सोलंकी (20 लाख), भगत वर्मा (20 लाख), क्रिस जॉर्डन (3.60 करोड़ रुपये), एन जगदीसन (20 लाख) और सी हरि निशांत (20 लाख), रवींद्र जडेजा (16 करोड़), एमएस धोनी (12 करोड़), मोईन अली (8 करोड़) और ऋतुराज गायकवाड़ (6 करोड़).</p> <p><strong>यह भी पढ़ें- </strong></p> <p><a href="
https://ift.tt/A2dnItx 2022: इस खिलाड़ी को मिल सकती है RCB की कप्तानी, 12 मार्च को होगी घोषणा; डिविलियर्स होंगे मेंटॉर</strong></a></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/WNUo08a
comment 0 Comments
more_vert