
<p style="text-align: justify;"><strong>Railways Holi Special Trains:</strong> ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. अगर आपका भी होली पर घर जाने का प्लान है, लेकिन टिकट न मिल पाने की वजह से आप घर नहीं जा पा रहे हैं तो बिल्कुल भी परेशान न हो. रेलवे की ओर से होली (Holi Special Trains) पर घर जाने के लिए कई स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है, जिसमें आपको आसानी से कंफर्म टिकट मिल जाएगा. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>किन रूट्स पर चलेंगी ट्रेनें</strong><br />आपको बता दें रेलवे की ओर से ये ट्रेनें, राजस्थान, हरियाणा, उत्‍तर प्रदेश, महाराष्‍ट्र, हैदराबाद समेत कई रूट्स पर चलाई जाएंगी. इसके अलावा होली पर बढ़ती ट्रेनों की भीड़ पर कंट्रोल करने के लिए भी रेलवे ने यह फैसला लिया है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>रेलवे अधिकारी ने दी जानकारी</strong><br />उत्‍तर पश्‍च‍िम रेलवे (North Western Railway) के एक अधिकारी ने होली स्पेशल ट्रेनों के बारे में जानकारी दी है. इन ट्रेनों की लिस्ट में जयपुर-हैदराबाद-जयपुर, बाड़मेर-बांद्रा टर्मिनस-बाड़मेर जयपुर-नरवाना-जयपुर जैसी करीब 9 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं. आइए फटाफट चेक करें स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट-</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ट्रेन नंबर - 09037/09038</strong><br />बाड़मेर-बांद्रा टर्मिनस-बाड़मेर स्पेशल ट्रेन का संचालन 18 मार्च से 25 मार्च तक किया जाएघा. वहीं, वापसी में यह ट्रेन 19 मार्च से 26 मार्च तक संचालित की जाएगी. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ट्रेन नंबर - 09705/09706</strong><br />जयपुर-सादुलपुर-जयपुर स्पेशल ट्रेन का संचालन 1 मार्च से 31 माई तक किया जाएगा. यह ट्रेन प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को संचालित होगी. वहीं, इसकी दूसरी ट्रेन का संचालन 2 मार्च से 1 जून तक चलेगी. यह वाली ट्रेन प्रत्येक सोमवार, बुधवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को चलेगी. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ट्रेन नंबर - 09039/09040</strong><br />मुंबई सेंट्रल- जयपुर-बोरीवली स्पेशल ट्रेन का संचालन 16 मार्च से मुंबई सेंट्रल से होगा और 17 मार्च से जयपुर से होगा. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ट्रेन नंबर - 04530/04529</strong><br />श्रीगंगानगर-वाराणसी-श्रीगंगानगर स्पेशल ट्रेन का संचालन 13 मार्च से 20 मार्च तक किया जाएगा. यह ट्रेन प्रत्येक रविवार और बुधवार को चलेगी. वहीं, वापसी वाली ट्रेन का संचालन 14 मार्च से 21 मार्च तक प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को होगा. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ट्रेन नंबर - 09035/09036</strong><br />बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर-बोरीवली स्पेशल ट्रेन का संचालन 16 मार्च को बीकानेर से होगा. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ट्रेन नंबर - 09621/09622</strong><br />बांद्रा टर्मिनस-अजमेर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन का संचालन 20 मार्च से 27 मार्च कर रिया जाएगा. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ट्रेन नंबर - 07115/07116</strong><br />हैदराबाद-जयपुर-हैदराबाद स्पेशल ट्रेन का संचालन 18 मार्च से 25 मार्च तक किया जाएगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ट्रेन नंबर - 09711/09712,</strong> जयपुर-नरवाना-जयपुर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 14.03.22 से 20.03.22 तक चलेगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ट्रेन नंबर - 04791/04792,</strong> सिरसा-रींगस-सिरसा स्पेशल रेलसेवा दिनांक 17.03.22 से 20.03.22 तक चलेगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong><br /><strong><a title="Holi से पहले आम जनता को बड़ा झटका! दूध-मैगी और गैस सिलेंडर से लेकर सबकुछ हो चुका है महंगा" href="
https://ift.tt/kB9Q4GT" target="">Holi से पहले आम जनता को बड़ा झटका! दूध-मैगी और गैस सिलेंडर से लेकर सबकुछ हो चुका है महंगा</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Bank Holidays: होली पर लगातार 4 दिन बंद रहेंगे बैंक, जाने से पहले चेक कर लें छुट्टियों की लिस्ट" href="
https://ift.tt/1uTBYdO" target="">Bank Holidays: <a title="होली" href="
https://ift.tt/b41fKJm" data-type="interlinkingkeywords">होली</a> पर लगातार 4 दिन बंद रहेंगे बैंक, जाने से पहले चेक कर लें छुट्टियों की लिस्ट</a></strong></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/9vSAbCr
comment 0 Comments
more_vert