<p style="text-align: justify;"><strong>Tips To Find A Hidden Camera:</strong> हम आए दिन किसी चेंजिग रूम, होटल या पब्लिक वॉशरूम में हिडन कैमरा लगे होने की खबरें सुनते हैं, कई बार हमारे दिमाग में इन जगहों पर जाते हैं ही यही सवाल सबसे पहले आता है कि कहीं कैमरा तो नहीं लगा है. हममें से बहुत से लोगों को हिडन कैमरा (Hidden Camera) का पता कैसे लगाएं जैसी ट्रिक्स के बारे में जानकारी नहीं होती है. आज हम आपको छुपे हुए कैमरा का पता लगाने के कुछ तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं. तो चलिए जानते हैं कि जासूसी कैमरा का पता कैसे लगाएं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>फिजिकल इंस्पेक्शन</strong></p> <p style="text-align: justify;">एक होटल के कमरे को ऑब्जर्व करने की स्किल बढ़ाएं. अगर आपको लगता है कि गैजेट्स को कमरे में अजीब तरीके से रखा गया है, तो आपको सतर्क रहने की जरूरत है. कमरों और वॉशरूम में स्मोक डिटेक्टरों में भी छिपे हुए कैमरे होते हैं, इसलिए उन पर एक एक्स्ट्रा नजर डालें. इसके अलावा दीवार की सजावट, बिजली के आउटलेट, टिशू बॉक्स, वॉल सॉकेट, डेस्क प्लांट और एयर फिल्टर इक्विपमेंट्स की जांच करें.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>मोबाइल फोन की फ्लैश लाइट का प्रयोग करें</strong></p> <p style="text-align: justify;">ज्यादातर कैमरा लेंस में लाइट दिखती है. तो एक हिडन कैमरा भी लाइट चमका सकता है, लेकिन आप इसे कैसे चेक करते हैं? कमरे को स्कैन करने के लिए लाइट बंद करें और अपने स्मार्टफोन की टॉर्च चालू करें. अगर आप एक लाइट देखते हैं, तो आप चेक कर सकते हैं और एक हिडन कैमरा को चेक कर सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कमरे में किसी भी संदिग्ध डिवाइस को ढकें</strong></p> <p style="text-align: justify;">अगर आप अपने कमरे में एक संदिग्ध उपकरण पाते हैं और आप नहीं जानते कि वे किस काम के लिए हैं और उनका क्या उपयोग है, तो सबसे अच्छी बात यह है कि डिवाइस को अनप्लग करें और इसे एक तौलिये से ढक दें. आप डिवाइस को एक दराज में भी भर सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>एप्लिकेशन डाउनलोड करें</strong></p> <p style="text-align: justify;">अगर आपको अपने कमरे में छिपे हुए डिवाइस का कोई सुराग नहीं मिला है तो आप एक एप्लिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं जो रिकॉर्डिंग डिवाइस की फ्रीक्वेंसी को स्कैन करेगा. डिटेक्टिफाई और रडारबॉट कुछ ऐसे एप्लिकेशन हैं जिन्हें आप एंड्रॉइड फोन पर डाउनलोड कर सकते हैं. आपके आस-पास गुप्त छिपे हुए कैमरों को खोजने के लिए इनमें से बहुत सारे एप्लिकेशन निःशुल्क हैं.</p> <div class="news_content" style="text-align: justify;"> <p class="fontFeatured fz26 uk-margin-remove"><strong><a href="
https://ift.tt/rz1XCve Galaxy Watch 5: सैमसंग लॉन्च करने वाली है न्यू धुआंधार फीचर वाली स्मार्टवॉच, Apple की इस वॉच को देगी टक्कर</a></strong></p> </div> <div class="uk-grid-collapse uk-grid"> <div class="uk-width-3-5 fz20 p-10 newsList_ht uk-first-column" style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/ykjDuZ4 की इस नई Galaxy S22 Series ने ढाया कहर, इस फीचर के साथ आने वाला दुनिया का पहला फोन</a></strong></div> </div> TAG : technology news, science and technology news,sci and tech news,science and tech news,tech news,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/JMqpgt5
comment 0 Comments
more_vert