<p style="text-align: justify;"><strong>Indian Railways:</strong> होली पर (holi special train 2022) अगर आप भी घर जाने का प्लान बना रहे हैं या फिर आपको भी कंफर्म टिकट चाहिए तो आपके लिए अच्छी खबर है. रेलवे की ओर होली के लिए कई स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है, जिसमें आपको आसानी से टिकट मिल जाएगा. आइए आपको बताते हैं कि किन शहरों के लिए ट्रेनों का संचालन होगा. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>1. ट्रेन नंबर - 04048/04047 आनन्‍द विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर-आनन्‍द विहार टर्मिनल आरक्षित होली स्‍पेशल (सप्‍ताह में 2 दिन)</strong><br />04048 आनन्‍द विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर आरक्षित होली स्‍पेशल ट्रेन दिनांक 12.03.2022 से 19.03.2022 तक प्रत्‍येक बुधवार और शनिवार को आनंद विहार टर्मिनल से रात्रि 11.00 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन रात्रि 09.15 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. वापसी दिशा में 04047 मुजफ्फरपुर-आनन्‍द विहार टर्मिनल आरक्षित होली स्‍पेशल दिनांक 13.03.2022 से 20.03.2022 तक प्रत्‍येक वीरवार और रविवार को मुजफ्फरपुर से रात्रि 11.00 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन रात्रि 11.30 बजे आनन्‍द विहार टर्मिनल पहुंचेगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कहां-कहां रुकेगी ये ट्रेन</strong><br />आपको बता दे ये ट्रेन रास्ते में मुरादाबाद, चंदौसी, लखनऊ, गोरखपुर, छपरा, और हाज़ीपुर स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>2. ट्रेन नंबर 04060/04059 आनंद विहार टर्मिनल-जयनगर-आनंद विहार टर्मिनल आरक्षित होली स्‍पेशल (सप्‍ताह में 2 दिन)</strong><br />ट्रेन नंबर 04060 आनंद विहार टर्मिनल-जयनगर आरक्षित होली स्‍पेशल दिनांक 11.03.2022 से 22.03.2022 तक प्रत्‍येक मंगलवार और शुक्रवार को आनंद विहार टर्मिनल से पूर्वाह्न 10.30 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन दोपहर 02.50 बजे जयनगर पहुंचेगी. वहीं, वापसी दिशा में 04059 जयनगर-आनंद विहार टर्मिनल आरक्षित होली स्‍पेशल दिनांक 12.03.2022 से 23.03.2022 तक प्रत्‍येक बुधवार और शनिवार को जयनगर से सांय 05.00 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन सांय 07.55 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कहां-कहां रुकेगी ये ट्रेन</strong><br />आपको बता दें रास्ते में यह स्‍पेशल ट्रेन मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, प्रतापगढ, वाराणसी, पं0 दीन दयाल उपाध्‍याय जं0, बक्‍सर, आरा,पटना, बखत्यिारपुर, मोकामा, बरौनी, समस्‍तीपुर, दरभंगा और मधुबनी स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>3. ट्रेन नंबर 04064/04063 आनंद विहार टर्मिनल-जोगबनी-आनंद विहार टर्मिनल आरक्षित होली स्‍पेशल </strong><br />ट्रेन नंबर 04064 आनंद विहार टर्मिनल-जोगबनी आरक्षित होली स्‍पेशल दिनांक 12.03.2022 तथा 19.03.2022 को आनंद विहार टर्मिनल से दोपहर 03.30 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन रात्रि 10.30 बजे जोगबनी पहुंचेगी. इसके अलावा वापसी दिशा में 04063 जोगबनी-आनंद विहार टर्मिनल आरक्षित होली स्‍पेशल दिनांक 14.03.2022 तथा 21.03.2022 को जोगबनी से मध्‍यरात्रि 01.20 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन पूर्वाह्न 11.10 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कहां-कहां रुकेगी ये ट्रेन</strong><br />आपको बता दें यह ट्रेन रास्ते में मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ, अयोध्‍या छावनी, शाहगंज जं0, आजमगढ़, मऊ जं0, बलिया, छपरा, हाज़ीपुर, बरौनी जं0, बेगुसराय, खगडिया, नौगछिया, कटिहार तथा पुर्णिया जं0 पर दोनों दिशाओं में रुकेगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>4. ट्रेन नंबर 04070/04069 आनंद विहार टर्मिनल- सीतामढ़ी- आनंद विहार टर्मिनल आरक्षित होली स्‍पेशल </strong><br />ट्रेन नंबर 04070 आनंद विहार टर्मिनल-सीतामढ़ी आरक्षित होली स्‍पेशल दिनांक 12.03.2022 से 19.03.2022 तक प्रत्‍येक मंगलवार और शनिवार को आनंद विहार टर्मिनल से मध्‍यरात्रि 00.30 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन रात्रि 08.30 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी. वापसी दिशा में 04069 सीतामढ़ी-आनंद विहार टर्मिनल आरक्षित होली स्‍पेशल दिनांक 13.03.2022 से 20.03.2022 तक प्रत्‍येक बुधवार और शनिवार को सीतामढ़ी से मध्‍यरात्रि 00.15 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन रात्रि 11.45 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कहां-कहां रुकेगी ये ट्रेन</strong><br />मार्ग में यह स्‍पेशल रेलगाड़ी ग़ाजि़याबाद, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, गोरखपुर, पनिया हावा, नरकटियागंज और रक्‍सौल स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>5. 04412/04411 आनंद विहार टर्मिनल- सहरसा- आनंद विहार टर्मिनल आरक्षित होली स्‍पेशल </strong><br />ट्रेन नंबर 04412 आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा आरक्षित होली स्‍पेशल दिनांक 10.03.2022 से 21.03.2022 तक प्रत्‍येक सोमवार और वीरवार को आनंद विहार टर्मिनल से पूर्वाह्न 11.10 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन पूर्वाह्न 11.30 बजे सहरसा पहुंचेगी. वापसी दिशा में 04411 सहरसा-आनंद विहार टर्मिनल आरक्षित होली स्‍पेशल दिनांक 11.03.2022 से 22.03.2022 तक प्रत्‍येक मंगलवार और शुक्रवार को सहरसा से दोपहर 02.30 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन दोपहर 01.55 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कहां-कहां रुकेगी ये ट्रेन</strong><br />मार्ग में यह स्‍पेशल रेलगाड़ी हापुड, मुरादाबाद, बरेली, हरदोई, लखनऊ, गोरखपुर, देवरिया सदर, सीवान, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्‍तीपुर, दलसिंह सराय, बरौनी, बेगुसराय, खगडिया और एस. बखत्यिारपुर पर स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>6. ट्रेन नंबर 04068/04067 नई दिल्‍ली-दरभंगा-नई दिल्‍ली आरक्षित होली स्‍पेशल </strong><br />ट्रेन नंबर 04068 नई दिल्‍ली-दरभंगा आरक्षित होली स्‍पेशल दिनांक 10.03.2022 से 21.03.2022 तक प्रत्‍येक सोमवार और वीरवार को नई दिल्‍ली से सांय 07.25 बजे प्रस्‍थान कर अगले दिन सांय 04.30 बजे दरभंगा पहुंचेगी. वापसी दिशा में 04067 दरभंगा-नई दिल्‍ली आरक्षित होली स्‍पेशल दिनांक 11.03.2022 से 22.03.2022 तक प्रत्‍येक मंगलवार और शुक्रवार को दरभंगा से सांय 06.00 बजे प्रस्‍थान कर अगले दिन सांय 04.40 बजे नई दिल्‍ली पहुंचेगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कहां-कहां रुकेगी ये ट्रेन</strong><br />आपको बता दें रास्ते में यह स्‍पेशल रेलगाड़ी मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, गोरखपुर, पनियाहावा, नरकटियागंज, रक्‍सौल, तथा सीतामढ़ी स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>7. 04530/04529 श्रीगंगानगर-वाराणसी-श्रीगंगानगर आरक्षित होली स्‍पेशल</strong><br />ट्रेन नंबर 04530 श्रीगंगानगर-वाराणसी आरक्षित होली स्‍पेशल दिनांक 13.03.2022 से 20.03.2022 तक प्रत्‍येक बुधवार और वीरवार को श्रीगंगानगर से सांय 06.10 बजे प्रस्‍थान कर अगले दिन सांय 05.00 बजे वाराणसी पहुंचेगी. वापसी दिशा में 04529 वाराणसी-श्रीगंगानगर आरक्षित होली स्‍पेशल दिनांक 14.03.2022 से 21.03.2022 तक प्रत्‍येक सोमवार और वीरवार को वाराणसी से रात्रि 09.00 बजे प्रस्‍थान कर अगले दिन रात्रि 10.15 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कहां-कहां रुकेगी ये ट्रेन</strong><br />मार्ग में यह स्‍पेशल रेलगाड़ी अबोहर, मलोट, गिद्दडबाहा, बठिंडा, रामपुरा फूल, बरनाला, धुरी, पटियाला, राजपुरा, अम्‍बाला छावनी, यमुनानगर, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली,लखनऊ और सुलतानपुर स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong><br /><strong><a title="PPF खाता रखने वालों के लिए बड़ी खबर, सरकार ने नियमों में कर दिया बदलाव, जल्दी से करें ये काम" href="
https://ift.tt/cOEz28b" target="">PPF खाता रखने वालों के लिए बड़ी खबर, सरकार ने नियमों में कर दिया बदलाव, जल्दी से करें ये काम</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Mustard Oil: खुशखबरी! सरसों का तेल हो गया सस्ता, जल्दी से चेक करें 1 लीटर तेल का भाव" href="
https://ift.tt/mXgZPxa" target="">Mustard Oil: खुशखबरी! सरसों का तेल हो गया सस्ता, जल्दी से चेक करें 1 लीटर तेल का भाव</a></strong></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/dqlMTJC
comment 0 Comments
more_vert