<p style="text-align: justify;">भारत और श्रीलंका के बीच 12 मार्च से टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच बैंगलोर में खेला जाएगा. इसके लिए भारतीय टीम तैयारी में जुट गई है. टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों ने बैंगलोर में ट्रेनिंग भी शुरू कर दी है. यह डे-नाइट टेस्ट मैच होगा. इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया के फैंस के लिए एक अच्छी खबर है. कर्नाटक राज्य क्रिकेट एसोसिएशन ने इस मैच को देखने के लिए 100 प्रतिशत दर्शकों को स्टेडियम में जाने की अनुमति दे दी है.</p> <p style="text-align: justify;">भारत-श्रीलंका डे-नाइट टेस्ट के टिकटों की मांग काफी बढ़ गई है. क्रिकइंफो पर छपी खबर के मुताबिक केएसीए के कोषाध्यक्ष विनय मृत्युंजय ने कहा कि पहले दो दिनों के लिए जनता के लिए उपलब्ध 10 हजार टिकट पहले ही बुक हो चुके हैं. टिकटों की मांग और ज्यादा बढ़ गई है. टिकटों की बढ़ती मांग को देखते हुए केएससीए ने अतिरिक्त टिकटों की बिक्री शुरू कर दी है.</p> <p style="text-align: justify;">एसोसिएशन के एक अधिकारी के मुताबिक, ''दर्शकों की मौजूदगी पर लगे प्रतिबंधों के हटने और बढ़ती डिमांड को ध्यान में रखते हुए केएससीए स्टेडियम में पूरी क्षमता के लिए टिकटों की बिक्री शुरू कर देगा.''</p> <p style="text-align: justify;">बैंगलोर में जून 2018 के बाद पहली बार टेस्ट मैच खेला जाएगा. यहां जनवरी 2020 में आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला गया था. यह मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था. इसमें रोहित शर्मा ने शतक भी जड़ा था. भारत-श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच यहीं खेला जाना था, जो कि विराट कोहली के टेस्ट करियर का 100वां मैच होने वाला था, लेकिन फिर बीसीसीआई ने फैसला बदल दिया. अब सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच यहां खेला जाएगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें : <a href="
https://ift.tt/AW8ThMd 2022: युजवेंद्र चहल ने बॉलिंग के साथ बैटिंग का भी बनाया है प्लान, वीडियो में देखिए प्रसिद्ध कृष्णा को लेकर क्या कहा</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/1SCzfWq 2022: नीतीश राणा पर चढ़ा कोलकाता नाइट राइडर्स का रंग, नए हेयर कलर की वायरल हो रही फोटो</strong></a></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/6Qm415W
comment 0 Comments
more_vert