
<p>टीम इंडिया के बैट्समैन श्रेयस और न्यूजीलैंड की बेहतरीन ऑल राउंडर खिलाड़ी अमेलिया केर को आईसीसी 'प्लेयर ऑफ द मंथ' चुना गया है. अय्यर ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में धमाकेदार प्रदर्शन किया था. वे इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे थे. अय्यर को मेन्स के कैटेगरी में फरवरी महीने के लिए यह अवॉर्ड दिया जाएगा. वहीं न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर महिला खिलाड़ी अमेलिया ने भी अपने परफॉर्मेंस की बदौलत तालियां बटोरी थीं. उन्हें वीमेन्स कैटेगरी का अवॉर्ड दिया जाएगा.</p> <p>आईसीसी ने अपनी वेबसाइट और ट्विटर पर फरवरी महीने के लिए 'प्लेयर ऑफ द मंथ' की घोषणा की. पुरुष खिलाड़ियों की श्रेणी में श्रेयस अय्यर और महिला खिलाड़ियों की श्रेणी में अमेलिया केर को 'प्लेयर ऑफ द मंथ' बनाया गया. श्रेयस ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के फाइनल मैच में 80 रनों की शानदार पारी खेली थी. वहीं फाइल टी20 मैच में 16 गेंदों का सामना करते हुए 25 रन बनाए थे.</p> <p>श्रेयस ने इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया. श्रेयस ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के तीन मैचों में 204 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतक जड़े. वे इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे.</p> <p>न्यूजीलैंड की ऑलराउंडर अमेलिया केर ने भारतीय महिला टीम के साथ हुई वनडे सीरीज में प्रभावी प्रदर्सन किया था. उन्होंने 5 मैचों में 353 रन बनाए थे. इस दौरान अमेलिया ने 3 अर्धशतक जड़े थे. उन्होंने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया था. अमेलिया ने 5 मैचों में 7 विकेट लिए थे. इससे पहले भी वे कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन कर चुकी हैं.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">Unveiling the ICC Players of the Month for February 2022 👀<br /><br />⬇️ ⬇️ ⬇️</p> — ICC (@ICC) <a href="
https://twitter.com/ICC/status/1503310850735546368?ref_src=twsrc%5Etfw">March 14, 2022</a></blockquote> <p> <script src="
https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p><strong>यह भी पढ़ें : <a href="
https://ift.tt/mu0ZA6D साल पहले द्रविड़-लक्ष्मण ने आज ही के दिन रचा था इतिहास, ताबड़तोड़ बैंटिग से पस्त हुए थे कंगारू</a></strong></p> <p><a href="
https://www.abplive.com/sports/cricket/virat-kohli-fan-enters-ground-and-took-selfies-the-police-took-a-big-action-after-the-case-was-registered-2081321"><strong>मैदान में जाकर विराट कोहली के साथ सेल्फी लेना पड़ा भारी, मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन</strong></a></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/ATErmiG
comment 0 Comments
more_vert