MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Goa Election Result 2022: प्रमोद सावंत ने गोवा के राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा, दोबारा मुख्यमंत्री बनाये जाने को लेकर कही ये बड़ी बात

india breaking news
<p style="text-align: justify;">10 मार्च को गोवा विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने आज अपना इस्तीफा राज्यपाल पी एस श्रीधरन पिल्लई को सौंप दिया है. सीएम प्रमोद सावंत ने राज्यपाल को पणजी स्थित राजभवन में अपना पहला कार्यकाल समाप्त होने पर सौंपा है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">इस्तीफा सौंपे जाने के बाद मीडिया से बात करते हुये सीएम सावंत ने कहा कि मैंने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. प्रदेश में प्रक्रिया पूरी होने तक सरकार ने मुझे कार्यवाहक मुख्यमंत्री बने रहने के लिए अनुरोध किया है.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">I submitted my resignation. Gov gave me letter to be caretaker CM until process is complete: Goa's Caretaker CM Pramod Sawant <br /><br />"Decision of swearing-in in 4 states not taken yet. After Central Observer comes, Legislative Party meet will be held &amp; dates will be decided," he says. <a href="https://t.co/ZXSvYLerGe">pic.twitter.com/ZXSvYLerGe</a></p> &mdash; ANI (@ANI) <a href="https://twitter.com/ANI/status/1502540773010849794?ref_src=twsrc%5Etfw">March 12, 2022</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;">सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के सवालों पर जवाब देते हुये पिल्लई ने कहा कि 4 राज्यों में शपथ ग्रहण पर अभी फैसला नहीं हुआ है. केंद्रीय पर्यवेक्षक के आने के बाद यहां विधायक दल की बैठक होगी और उसके बाद तारीखें तय की जाएंगी.</p> <p>आपको बता दें कि गोवा की 40 सदस्यीय विधानसभा सीट में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. वह महज एक सीट से बहुमत के जादुई आंकड़े से दूर रह गई है. हालांकि सीएम सावंत का कहना है कि उनके पास तीन निर्दलीय विधायकों का समर्थन पत्र है इसलिए वे पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएंगे.&nbsp;</p> <p>इतना ही नहीं गोवा बीजेपी अध्यक्ष सदानंद शेत तनवड़े ने यह भी दावा किया है कि महाराष्ट्रवादी गोमंतक पार्टी के विधायकों ने भी उन्हें समर्थन देने का फैसला किया है. हालांकि अभी तक निर्दलीय विधायकों या एमजीपी की तरफ से इस बारे में कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.</p> <p><strong>ये रहा गोवा का परिणाम</strong></p> <p>बीजेपी ने सबसे ज्यादा 20 सीटें हासिल की हैं, जबकि कांग्रेस को 11, आम आदमी पार्टी को 2, गोवा फॉरवर्ड पार्टी को 1, महाराष्ट्रवादी गोमंतक को 2, रिवॉल्यूशनरी गोंस पार्टी को 1 और निर्दलीय उम्मीदवारों को 3 सीटें मिली हैं. राज्य में विधानसभा की कुल 40 सीटें हैं और बहुमत का आंकड़ा 21 है. अगर बीजेपी को निर्दलीय उम्मीदवारों का समर्थन मिलता है, तो वह राज्य में पूर्ण बहुमत से सरकार बना लेगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Ukraine Russia War: रूसी सेना ने मेलिटोपोल के मेयर को किया नजरबंद, जेलेंस्की ने बताया लोकतंत्र के खिलाफ अपराध&nbsp;" href="https://ift.tt/93Y0wiu" target="">Ukraine Russia War: रूसी सेना ने मेलिटोपोल के मेयर को किया नजरबंद, जेलेंस्की ने बताया लोकतंत्र के खिलाफ अपराध&nbsp;</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Russia-Ukraine War: रूस-यूक्रेन युद्ध से नाटो की दूरी पर पहली बार बोले बाइडन, कहा- 'नाटो और रूस के बीच सीधा टकराव तीसरे विश्व युद्ध को देगा जन्म" href="https://ift.tt/E2zIXSe" target="">Russia-Ukraine War: रूस-यूक्रेन युद्ध से नाटो की दूरी पर पहली बार बोले बाइडन, कहा- 'नाटो और रूस के बीच सीधा टकराव तीसरे विश्व युद्ध को देगा जन्म'</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/Euq6vlb