Goa Election Result 2022: बीजेपी कैडर ने मेरे लिए नहीं, विपक्षी उम्मीदवार के लिए काम किया, पणजी से भाजपा उम्मीदवार का आरोप
<p style="text-align: justify;">गोवा में बीजेपी सरकार बनाने के करीब नजर आ रही है. 1 बजे तक के रुझानों के मुताबिक बीजेपी 19 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस 12 सीटों पर आगे है. जबकि टीएमसी 3, आम आदमी पार्टी 2 और निर्दलीय 4 सीटों पर आगे हैं. इस बीच पणजी से बीजेपी के एक उम्मीदवार ने पार्टी कैडर के लिए नाखुशी जताई है. गोवा की 40 विधानसभा सीटों पर 14 फरवरी को चुनाव हुए थे.</p> <p style="text-align: justify;"> पणजी से बीजेपी प्रत्याशी अतानासियो मोनसेराटे ने कहा कि अब तक के नतीजे निराशाजनक हैं. बीजेपी कैडर ने मेरे लिए नहीं बल्कि विपक्षी उम्मीदवार के लिए काम किया है. मैंने बीजेपी और कांग्रेस दोनों के खिलाफ लड़ाई लड़ी है. लेकिन कुछ कार्यकर्ताओं और समर्थकों के कारण हम सीट जीतने में कामयाब रहे. भाजपा प्रत्याशी अतानासियो ने पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के बेटे और निर्दलीय उम्मीदवार उत्पल पर्रिकर को 700 मतों के अंतर से हराकर पणजी सीट से जीत दर्ज की है.</p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि बीजेपी कैडर ने मुझे पार्टी में स्वीकार नहीं किया है. मैं इसे उस दिशा में देखता हूं. उत्पल पर्रिकर को लेकर भी मोनसेराटे ने राय रखी है. उन्होंने कहा, उत्पल पर्रिकर को इतने वोट मिल सकते हैं, वो इसलिए क्योंकि कैडर ने अपना वोट उनकी तरफ शिफ्ट कर लिया. यहां बीजेपी नेतृत्व डैमेज कंट्रोल नहीं कर पाया. वहीं बीजेपी नेता और गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि बीजेपी राज्य में सरकार बनाएगी. हम एमजीपी और निर्दलीय उम्मीदवारों को साथ लेंगे. </p> <p style="text-align: justify;">सीएम प्रमोद सावंत ने सांकेलिम विधानसभा सीट पर मामूली अंतर से जीत दर्ज की. उन्होंने कांग्रेस के धर्मेश सगलानी को हराया है. सुबह से सावंत लगातार इस सीट से पीछे चल रहे थे. उनके अलावा, कलंगुट विधानसभा सीट से कांग्रेस के माइकल लोबो ने बीजेपी के जोसफ सिक्वेरा को 4979 वोटों से हराकर जीत दर्ज की है. चुनाव से ठीक पहले वह बीजेपी छोड़ कर कांग्रेस में आए थे.</p> <p><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p><strong><a title="UP Election 2022: EVM पर घमासान, 3 अधिकारियों को हटाया गया, अखिलेश यादव बोले- मतगणना केंद्रों को ‘लोकतंत्र का तीर्थ’ समझें और..." href="https://ift.tt/EF6jRlO" target="">UP Election 2022: EVM पर घमासान, 3 अधिकारियों को हटाया गया, अखिलेश यादव बोले- मतगणना केंद्रों को ‘लोकतंत्र का तीर्थ’ समझें और...</a></strong></p> <p><strong><a title="Goa Election 2022: गोवा में बीजेपी-कांग्रेस को है त्रिशंकु विधानसभा की आशंका? दोनों पार्टी ने की है ये तैयारी" href="https://ift.tt/XvqTuUn" target="">Goa Election 2022: गोवा में बीजेपी-कांग्रेस को है त्रिशंकु विधानसभा की आशंका? दोनों पार्टी ने की है ये तैयारी</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/6Qm415W
comment 0 Comments
more_vert