
<p style="text-align: justify;"><strong>Stock Market:</strong> विदेशी कोषों ने घरेलू शेयर बाजार में वित्त वर्ष 2020-21 में 23 अरब डॉलर के रिकॉर्ड अतिरिक्त निवेश के बाद वित्त वर्ष 2021-22 में रिकॉर्ड बिकवाली की, जिससे एनएसई-500 में उनकी हिस्सेदारी घटकर 19.9 प्रतिशत या 582 अरब डॉलर रह गई.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>अधिकतम 21.4 फीसदी रही हिस्सेदारी</strong><br />विदेशी कोषों की एनएसई-500 में अधिकतम हिस्सेदारी 21.4 प्रतिशत रही है. ब्रोकरेज फर्म बैंक ऑफ अमेरिका सिक्योरिटीज इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष में इस सप्ताह की शुरुआत तक कुल एफपीआई बाह्य प्रवाह रिकॉर्ड 14.6 अरब डॉलर रहा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>मार्च में हुई 5.4 अरब डॉलर की निकासी</strong><br />इसमें से सिर्फ मार्च में 5.4 अरब अमेरिकी डॉलर की निकासी हुई, जबकि फरवरी में 4.7 अरब डॉलर की निकासी देखी गई थी. ब्रोकरेज फर्म ने बताया कि 15 मार्च, 2022 तक एफपीआई हिस्सेदारी का मूल्य 582 अरब डॉलर था. यह निवेश मुख्य रूप से आईटी, ऊर्जा और स्वास्थ्य सेवा में रहा. इस दौरान वित्तीय क्षेत्र में किए गए निवेश में कमी हुई.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें: </strong><br /><strong><a title="Bank Holidays: 1 से 5 अप्रैल तक इन शहरों में बंद रहेंगे बैंक, कल ही निपटा लें अपने जरूरी काम" href="
https://ift.tt/BzStWMe" target="">Bank Holidays: 1 से 5 अप्रैल तक इन शहरों में बंद रहेंगे बैंक, कल ही निपटा लें अपने जरूरी काम</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Aadhaar Pan Link: आपके पास भी PAN और Aadhaar Card तो देना पड़ेगा 1000 रुपये जुर्माना, जल्दी से करें ये काम" href="
https://ift.tt/T94cMQW" target="">Aadhaar Pan Link: आपके पास भी PAN और Aadhaar Card तो देना पड़ेगा 1000 रुपये जुर्माना, जल्दी से करें ये काम</a></strong></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/Oot7skl
comment 0 Comments
more_vert