MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Election Result 2022: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत का बड़ा बयान, मतगणना के बीच सरकार बनाने का किया दावा

india breaking news
<p style="text-align: justify;">गोवा विधानसभा समेत सभी पांच राज्यों में चुनाव संपन्न होने के बाद चुनाव परिणाम को लेकर मतगणना अब खत्म होने वाली है. अभी भी वहां पर कुछ राउंड की काउंटिंग जारी है. ऐसे में रुझानों के आधार पर बीजेपी वहां पर सबसे बड़ा दल बनकर उभरी है. ऐसे में मीडिया से बात करते हुये गोवा के मुख्यमंत्री और बीजेपी के विधायक दल के नेता डॉ प्रमोद सावंत ने मीडिया को एक बयान जारी किया है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">इस बयान में प्रमोद सावंत ने कहा कि आज देश में पांच राज्यों के चुनाव परिणाम आये हैं. विशेषत: गोवा में आया चुनाव परिणाम मेरे लिये बेहद चुनौतीपूर्ण था क्योंकि मैं राज्यवार प्रचार कर रहा था लेकिन अपने निर्वाचन क्षेत्र तक नहीं पहुंच सका.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कार्यकर्ताओं को दिया धन्यवाद</strong></p> <p style="text-align: justify;">सावंत ने अपने कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुये कहा कि मेरे कार्यकर्ताओं ने मेरे लिए प्रचार किया है. मैं कम अंतर से जीता हूं लेकिन हम (बीजेपी) बहुमत से जीते हैं. यह एक बड़ी बात है. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी रूझानों के मुताबिक 20 सीटों पर चुनाव जीत रही है. वहीं तीन निर्दलीय उम्मीदवारों ने बीजेपी को समर्थन देने की पुष्टि की है.</p> <p style="text-align: justify;">आपको बता दें कि चुनाव आयोग द्वारा 4 बजे जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार गोवा में &nbsp;बीजेपी 14 सीटों पर विजय हासिल कर चुकी है और 6 सीट पर लीड कर रही है. वहीं मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस 6 सीटों पर जीत चुकी है और 5 पर लीड कर रही है. अन्य सीटों पर फिलहाल काउंटिंग जारी है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>मतगणना के दौरान कांग्रेस पर साधा निशाना</strong></p> <p style="text-align: justify;">इस बीच दिन की शुरुआत में प्रमोद सावंत ने कांग्रेस पर हमला बोला था. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक मुख्यमंत्री सावंत ने कहा कि चुनाव परिणाम अभी आए नहीं हैं लेकिन पता नहीं कांग्रेस इतनी चिंतित क्यों है. क्या उन्हें अपने उम्मीदवारों पर भरोसा नहीं है? प्रमोद सावंत ने आरोप लगाया कि वो अपने उम्मीदवारों को अलग-थलग और दबाव में रख रहे हैं. उन्होंने कहा कि बिना यह जाने की कौन जीत रहा है कांग्रेस अपने उम्मीदवारों के ऊपर दबाव बनाने की कोशिश में जुटी है. सावंत ने अपनी जीत का दावा किया है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>2017 में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी बीजेपी</strong></p> <p style="text-align: justify;">आपको बता दें कि 2017 के विधानसभा चुनाव में प्रदेश में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनने के बावजूद सरकार नहीं बना पाई थी. उसे 17 सीटों पर जीत मिली थी, जबकि 13 सीटों पर जीत हासिल करने वाली बीजेपी ने एमजीपी, गोवा फॉरवर्ड पार्टी और तीन निर्दलीय विधायकों के समर्थन से सत्ता हासिल कर ली थी. इस चुनाव में उस वक्त आम आदमी पार्टी का खाता नहीं खुला था, जबकि एमजीपी 3 और अन्य पार्टियों ने 7 सीटों पर जीत हासिल की थी.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="UP Election Result 2022 Live: यूपी में बीजेपी ने रचा इतिहास, रुझानों में 270 सीटों से ज्यादा पर आगे, 5 बजे सीएम योगी की प्रेस कॉन्फ्रेंस" href="https://ift.tt/iPrRu21" target="">UP Election Result 2022 Live: यूपी में बीजेपी ने रचा इतिहास, रुझानों में 270 सीटों से ज्यादा पर आगे, 5 बजे सीएम योगी की प्रेस कॉन्फ्रेंस</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="पंजाब में AAP की जीत पर बीजेपी नेता ने अपनी पार्टी को दी नसीहत, कहा- कार्यशैली सीखने की जरूरत" href="https://ift.tt/Ws9MvCy" target="">पंजाब में AAP की जीत पर बीजेपी नेता ने अपनी पार्टी को दी नसीहत, कहा- कार्यशैली सीखने की जरूरत</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/6Qm415W