MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Election Result 2022: नीतीश कुमार की JDU का कमाल, इस राज्य में सभी को चौंकाते हुए किया बड़ा उलटफेर

india breaking news
<p style="text-align: justify;">मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने हीनगंग सीट से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के पी. शरतचन्द्र सिंह को हरा दिया है. निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार, राज्य में सत्तारूढ़ बीजेपी को अब तक पांच जबकि नीतीश कुमार नीत जद(यू) को तीन सीट पर जीत मिली है. मणिपुर में कांग्रेस और नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) को दो-दो सीट पर जीत मिली है. वहीं, एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार को जीत हासिल हुई है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>रुझानों में तीन सीटों पर आगे है बीजेपी</strong></p> <p style="text-align: justify;">रुझानों के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) राज्य में 15 सीट पर, जद (यू) तीन और कांग्रेस दो सीट पर आगे चल रही है. नगा पीपुल्स फ्रंट (NPF) पांच सीट पर और एनपीपी चार सीट पर आगे चल रही है. कुकी पीपुल्स एलायंस एक सीट पर जबकि दो सीट पर निर्दलीय आगे चल रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>अभी जारी है मतों की गिनती</strong></p> <p style="text-align: justify;">मणिपुर विधानसभा की सभी 60 सीटों के लिए मतों की गिनती आज सुबह आठ बजे शुरू हुई और अभी जारी है. अपराह्न 3:04 बजे तक भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर 45 सीट का रुझान उपलब्ध था. गौरतलब है कि 2017 के चुनाव में बीजेपी को 21 सीट पर मिली थी, लेकिन दो स्थानीय दलों एनपीपी और एनपीएफ से हाथ मिलाकर उसने सरकारी बनायी. हालांकि, बाद में पार्टी के विधायकों की संख्या बढ़कर 28 हो गई.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Manipur Election Result 2022: मणिपुर में फिर बीजेपी के सिर सजेगी सत्ता की मणि, सीएम बीरेन 18,271 वोटों से आगे, जश्न में डूबे कार्यकर्ता" href="https://ift.tt/WhDRKnT" target="">Manipur Election Result 2022: मणिपुर में फिर बीजेपी के सिर सजेगी सत्ता की मणि, सीएम बीरेन 18,271 वोटों से आगे, जश्न में डूबे कार्यकर्ता</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Punjab Election Result 2022: 'आप' की जीत के बाद कार्यकर्ताओं के सामने भावुक हुईं भगवंत मान की मां, बेटे को लगाया गले, Video" href="https://ift.tt/WhDRKnT" target="">Punjab Election Result 2022: 'आप' की जीत के बाद कार्यकर्ताओं के सामने भावुक हुईं भगवंत मान की मां, बेटे को लगाया गले, Video</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/6Qm415W