आमने-सामने ED और कोलकाता पुलिस, अभिषेक बनर्जी से पूछताछ से पहले ही ED अधिकारियों को भेजा समन
<p style="text-align: justify;">पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी रुजिरा बनर्जी कोयला घोटाला से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में पूछताछ के लिए कल प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने पेश होंगे. अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी दोनों से 21 और 22 मार्च को दिल्ली में पूछताछ होगी. हालांकि इसी मामले की चांज कर रहे इडी के अधिकारियों को अब कोलकाता पुलिस ने समन भेज कर पेश होने को कहा है.</p> <p style="text-align: justify;">कालीघाट पुलिस ने ईडी के तीन अधिकारियों को सोमवार को समन करके पुलिस अधिकारियों के सामने पेश होने को कहा है. इस वक्त ये तीनों अधिकारी कोयला घोटाले और पशु तस्करी मामले की जांच कर रहे हैं. जांच अधिकारी, सहायक और पर्यवेक्षण अधिकारी को कल यानी सोमवार को दोपहर साढ़े 12 बजे से 1 बजे के बीच सीआरपीसी की धारा 160 के तहत बुलाया है.</p> <p style="text-align: justify;">ईडी की पूछताछ से पहले आज अभिषेक बनर्जी ने कहा, "बीजेपी सरकार केंद्रीय एजेंसी के सहारे टीएमसी पर दबाव बना रही है. हमने उन्हें हराया है और वो ये बाद पचा नहीं पा रहे. मैं जनता की ताकत के आगे झुकने को तैयार हूं लेकिन सत्ता में बैठे लोगों के सामने नहीं."</p> <p style="text-align: justify;">आपको बता दें कि अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी ने पहले ईडी द्वारा दिल्ली तलब किए जाने के खिलाफ अदालत का रुख किया था. याचिका में कहा गया था कि दोनों पश्चिम बंगाल के निवासी हैं, इसलिए एजेंसी द्वारा उन्हें राष्ट्रीय राजधानी में पेश होने के लिए नहीं बुलाया जाए.</p> <p style="text-align: justify;">दिल्ली हाई कोर्ट ने 11 मार्च को उनकी याचिका खारिज कर दी थी. ईडी के अधिकारियों ने अभिषेक बनर्जी से इसी मामले में पिछले साल सितंबर में आठ घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की थी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Uttarakhand Politics: कल होगी BJP विधायकों की बैठक, सीएम के नाम का हो सकता है एलान" href="https://ift.tt/qzNX8yp" target="_blank" rel="noopener">Uttarakhand Politics: कल होगी BJP विधायकों की बैठक, सीएम के नाम का हो सकता है एलान</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Jammu Kashmir: कश्मीर फाइल्स को लेकर आया गुलाम नबी आजाद का रिएक्शन, जानिए क्या कुछ कहा" href="Uttarakhand Politics: कल होगी BJP विधायकों की बैठक, सीएम के नाम का हो सकता है एलान" target="_blank" rel="noopener">Jammu Kashmir: कश्मीर फाइल्स को लेकर आया गुलाम नबी आजाद का रिएक्शन, जानिए क्या कुछ कहा</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/IEZ0wSB
comment 0 Comments
more_vert