
<p style="text-align: justify;">केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय राजनयिकों के लिए COVID-19 वैक्सीन की प्रिकॉशन डोज देने पर चर्चा कर रहा है. सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि यहा चर्चा विकास विदेश मंत्रालय (MEA) द्वारा स्वास्थ्य मंत्रालय से यूरोप की यात्रा करने वालों के लिए प्रिकॉशन डोज की इजाजत देने के बाद हो रही है. जिन्होंने यात्रा की तिथि से 270 दिन से ज्यादा समय पहले वैक्सीन की अपनी दूसरी डोज ली है. </p> <p style="text-align: justify;">हाल ही में भारत सरकार ने वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने वाले अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की अनुमति दी है, जबकि कई देशों ने उन लोगों पर प्रतिबंध लगा दिया है, जिन्हें अभी तक COVID वैक्सीन की बूस्टर खुराक नहीं मिली है. वर्तमान में केवल स्वास्थ्य कर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 साल से ज्यादा आयु के लोगों को ही COVID वैक्सीन की बूस्टर खुराक लेने की इजाजत दी है. </p> <p style="text-align: justify;">अब तक COVID वैक्सीन की कुल 2,30,11,793 प्रिकॉशन डोज दी गई हैं, जिनमें से 1,34,379 लाभार्थियों को पिछले 24 घंटों में प्रिकॉशन डोज दी गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत का COVID-19 टीकाकरण कवरेज गुरुवार को 184.06 करोड़ (1,84,06,55,005) को पार कर गया. इस बीच देश में एक्टिव केसलोड घटकर 14,307 एक्टिव केस पर पहुंच गया है, जो देश के कुल पॉजिटिव मामलों का 0.03 प्रतिशत है. </p> <p style="text-align: justify;">भारत का रिकवरी रेट 98.76 प्रतिशत दर्ज किया गया है. पिछले 24 घंटों में 1,225 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें 1,594 ठीक हुए मरीज हैं, जबकि महामारी की शुरुआत से अब तक कुल 4,24,89,004 मरीज ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटों में कुल 6,07,987 कोविड -19 टेस्ट किए गए हैं. कुल मिलाकर देश में अब तक 78,91,64,922 टेस्ट किए गए हैं. साप्ताहिक और दैनिक पॉजिटिविटी रेट में भी गिरावट आई है. देश में पॉजिटिविटी रेट वर्तमान में 0.23 प्रतिशत है, जबकि दैनिक पॉजिटिविटी रेट 0.20 प्रतिशत बताई गई है.</p> <p><strong>ये भी पढ़ें- <a title="राहुल गांधी ने पेट्रोल-डीजल कीमतों की पड़ोसी देशों से की तुलना, केंद्र सरकार पर साधा निशाना" href="
https://ift.tt/4dFi0mO" target="">राहुल गांधी ने पेट्रोल-डीजल कीमतों की पड़ोसी देशों से की तुलना, केंद्र सरकार पर साधा निशाना</a></strong></p> <p><strong>ये भी पढ़ें- </strong><strong><a href="
https://ift.tt/UPt6jAv Oil Update: महंगे पेट्रोल डीजल से मिल सकती है राहत, रूस ने भारत को 35 डॉलर के डिस्काउंट पर कच्चा तेल बेचने का दिया ऑफर</a></strong></p> TAG : covid news,corona news,covid-19 news,covid 19 news,covid-19, covid virus,corona virus,latest news,recent news,breaking news,news,covid updates,lockdown SOURCE :
https://ift.tt/aXlCjQx
comment 0 Comments
more_vert