'बीजेपी से तौबा कर लें, नहीं तो...', फिर चर्चा में आईं तीन तलाक के खिलाफ मुहिम शुरू करने वाली निदा खान, जानें क्या है मामला?
<p style="text-align: justify;">उत्तर प्रदेश के बरेली के आला हजरत परिवार की बहु निदा खान को बीजेपी में शामिल होने पर जान से मारने की धमकी मिली है. निदा को उसके पति और ससुराल वालों ने जान से मारने की धमकी दी है. निदा खान को धमकी मिली है कि वो बीजेपी से तौबा कर कर लें. शाहदाना इलाके में रहने वाली निदा खान की तहरीर पर थाना बारादरी में रिपोर्ट दर्ज की गई है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>'शादी में पहुंचीं, तो बीजेपी से तौबा करने के लिए कहा गया'</strong></p> <p style="text-align: justify;">निदा का आरोप है कि 26 मार्च को उनके मामा के बेटे की शादी थी जिसमें उन्हें और उनके परिवार वालों को भी बुलाया गया था. वह शादी में पहुंचीं तो बीजेपी से तौबा करने के लिए कहा गया. उन्होंने बताया कि तीन तलाक को लेकर भी मेरी लड़ाई चली है. निदा ने कहा कि मेरे पति ने कोर्ट में तेज़ाब फेंकने तक की धमकी दी है, अगर शादी में पुलिस समय पर नहीं आती, तो वे लोग लिंचिंग जैसी घटना कर सकते थे.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="hi">मामू के बेटे की शादी में गई थी जहां मुझे BJP से तौबा करने के लिए कहा गया। 3 तलाक को लेकर भी मेरी लड़ाई चली है। उन्होंने (मेरे पति ने) कोर्ट में तेज़ाब फेंकने तक की धमकी दी है। अगर शादी में पुलिस समय पर नहीं आती तो वह लोग लिंचिंग जैसी घटना कर सकते थे:निदा खान, BJP, बरेली, यू. पी. <a href="https://t.co/aN5NEyLSD9">pic.twitter.com/aN5NEyLSD9</a></p> — ANI_HindiNews (@AHindinews) <a href="https://twitter.com/AHindinews/status/1509444807730806790?ref_src=twsrc%5Etfw">March 31, 2022</a></blockquote> <p> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;">निदा ने बताया कि वो जब शादी में पहुंची तो उस शादी में उनके पति भी थे, जहां उनको काफिर कहा गया. निदा को जान से मारने की धमकी दी गई, जिसके बाद उन्होंने मामले की शिकायत एसएसपी रोहित सिंह सजवाण से की. एसएसपी के आदेश पर बारादरी थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. निदा अब तक कई बार अपने ससुराल वालों के खिलाफ मुकदमे दर्ज करवा चुकी हैं, लेकिन पुलिस ने आज तक उन लोगों को गिरफ्तार नहीं किया. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>निदा खान चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल हुई थीं </strong></p> <p style="text-align: justify;">बारादरी के शाहदाना इलाके में रहने वाली निदा खान चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल हुई थीं. उसके बाद प्रदेश भर में उन्होंने बीजेपी के लिए प्रचार किया और बीजेपी की योजनाओं के बारे में लोगो को जानकारी दी. निदा ने मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में जाकर बताया कि मोदी सरकार ने तीन तलाक कानून बनाकर मुस्लिम बहनों को बहुत बड़ा सुरक्षा कवच दिया है. इन्हीं सब बातों से निदा को धमकी दी गई कि उन्हें और उनके परिवार वालों को जान से मार दिया जाएगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>धमकियों के चलते उन्हें पुलिस की सुरक्षा भी मिली है</strong></p> <p style="text-align: justify;">निदा को पहले भी कई बार धमकियां मिल चुकी हैं जिस वजह से उन्हें पुलिस की सुरक्षा भी मिली हुई है. निदा दुनियाभर के जाने-माने आला हजरत परिवार की बहू हैं. उनके पति शिरान ने उन्हें तीन तलाक देकर मारपीट कर घर से निकाल दिया था. उसके बाद निदा ने तीन तलाक के खिलाफ मुहिम शुरू की और आला हजरत हेल्पिंग सोसाइटी के नाम से एक एनजीओ बनाई, जिसके बाद निदा हमेशा सुर्खियो में रहने लगीं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p><a title="<strong>Rajya Sabha से रिटायर हुए 72 सांसद, फेयरवेल में PM Modi बोले- अनुभव की ताकत अकादमिक ज्ञान से ज्यादा</strong>" href="https://ift.tt/lwuTiKW" target=""><strong>Rajya Sabha से रिटायर हुए 72 सांसद, फेयरवेल में PM Modi बोले- अनुभव की ताकत अकादमिक ज्ञान से ज्यादा</strong></a></p> <p><a title="<strong>कौन हैं तेजस्वी सूर्या? सीएम केजरीवाल के घर पर हमले करने का है आरोप, एक भाषण ने बनाया था हीरो</strong>" href="https://ift.tt/LhC2DtQ" target=""><strong>कौन हैं तेजस्वी सूर्या? सीएम केजरीवाल के घर पर हमले करने का है आरोप, एक भाषण ने बनाया था हीरो</strong></a></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/aXlCjQx
comment 0 Comments
more_vert