MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

फाइल करना है इनकम टैक्स रिटर्न तो आधार के अलावा इन प्रोसेस से भी कर सकते हैं वेरीफाई, जल्द होगा काम

business news

<p style="text-align: justify;">हर नौकरीपेशा व्यक्ति इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करता है. इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने के बाद उसे फाइल करने के 120 दिन के अंदर वेरीफाई करना जरूरी है. अगर आप ऐसा नहीं करते है तो आपके इनकम टैक्स रिटर्न को रिजेक्ट कर दिया जाता है. ऐसे में वेरिफिकेशन करना बहुत आवश्यक है. आपको बता दें कि इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने के बाद आप इसे आधार नंबर की मदद से वेरीफाई कर सकते हैं. इसके अलावा आप इसे अन्य तरीकों से भी वेरीफाई कर सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि &nbsp;इनकम टैक्स रिटर्न करने की साइट पर &nbsp;रजिस्टर्ड और गैर-रजिस्टर्ड दोनों यूजर्स इस वेरिफिकेशन का लाभ उठा सकते हैं. तो चलिए हम आपको उस प्रोसेस के बारे में बताते हैं जिसके द्वारा आप आसानी से इनकम टैक्स रिटर्न के वेरीफाई कर सकते हैं-</p> <p style="text-align: justify;"><strong>नेट बैंकिंग के मदद से करें ITR वेरिफिकेशन-</strong><br />-ITR वेरिफिकेशन करने के लिए आप ई-फाइलिंग पोर्टल पर जाकर सबसे पहले आप जिस बैंक का नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं उसे चुनें.<br />-इसके बाद आपको बैंक के नेट बैंकिंग पेज पर डायवर्ट कर दिया जाएगा.<br />-इसके बाद आप यहां ई-वेरिफिकेशन का ऑप्शन चुनें.<br />-इसके बाद EVC का ऑप्शन चुनें.<br />-इसके बाद टैक्स टैब पर क्लिक करें.<br />-इसके बाद आपको दोबारा इनकम टैक्स की वेबसाइट पर डायवर्ट कर दिया जाएगा.<br />-फिर My Account पर क्लिक करें.<br />-इसके बाद Generate EVC का विकल्प चुनें.<br />-फिर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर एक कोड भेजा जाएगा.<br />-72 घंटे के बाद इनकम टैक्स की वेबसाइट पर जाकर E-Verify ऑप्शन का चुनाव करें.<br />-आखिर में I have EVC already का ऑप्शन चुनकर कोड डालें और वेरीफाई कर दें.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बैंक एटीएम की मदद से करें &nbsp;ITR वेरिफिकेशन-</strong><br />नेट बैंकिंग के अलावा आप कुछ बैंक के एटीएम की मदद से ITR वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को पूरी कर सकते हैं. इसके लिए आपको भारतीय स्टेट बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, केनरा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक,आईडीबीआई बैंक, एक्सिस बैंक और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम का इस्तेमाल कर सकते हैं. ध्यान रखें आपका बैंक अकाउंट में पैन नंबर जरूर मेंशन होना चाहिए. एटीएम से पिन डालने के बाद एक EVC जनरेट होगा. इसमें अपना रजिस्टर्ड ईमेल और मोबाइल नंबर डालकर सबमिट कर दें.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://www.abplive.com/business/business-idea-car-washing-business-with-investment-of-25-thousand-rupees-get-benefit-of-60-thousand-rupees-per-month-2085480"><strong>केवल 25 हजार रुपये के निवेश में शुरू करें यह शानदार बिजनेस, हर महीने मिलेगा 60 हजार तक का रिटर्न</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://www.abplive.com/business/irctc-indian-railway-summer-special-train-2022-for-east-central-railway-know-details-2085397"><strong>गर्मियों की छुट्टी के लिए रेलवे चलाएगा समर स्पेशल ट्रेन, इस तारीख से यात्री करा सकते हैं बुकिंग</strong></a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/tIwAqNk