
<div dir="auto" style="text-align: justify;">तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो सालों से लोगो को हंसाता गुदगुदाता नजर आ रहा है. शो का हर एक किरदार अपनी कॉमिक टाइमिंग से लोगों का दिल जीत जाता है. अगर किसी का मूड खराब होता है, तो वो सबसे पहले सब टीवी के यूट्यूब चैनल पर जाकर तारक मेहता का एपिसोड सर्च करता है. ऐसा ही एक एपिसोड इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसमें टप्पू सोनू को घुटनों के बल बैठे हुए प्रपोज करते नजर आ रहे हैं. ऐसे में इस क्लिप की वायरल होने की एक और वजह है, दरअसल जब से बबीता जी और टप्पू के रिलेशनशिप की खबरें उड़ी थी, तबसे सोशल मीडिया पर इन्हें खूब ट्रॉल किया गया था. ऐसे में जब टप्पू सोनू को इस एपिसोड में प्रपोज कर रहे थे तो सामने खड़ी बबीता जी के रिएक्शन देख दर्शक ने इस सीन को मीम्स बनाकर वायरल कर दिया.</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;"> </div> <div dir="auto" style="text-align: justify;">वैसे इस एपिसोड को आपने एंड तक देखा होगा तो आपको याद होगा कि यह प्रपोजल सिर्फ और सिर्फ एक सपना था. वह भी मास्टर भिड़े का. जैसे कि आप सब जानते हैं कि शुरुआत से भिड़े टप्पू से परेशान नजर आते हैं, उनकी शैतानियां उनके सर से ऊपर जाती हैं. और ऐसे में कैसे अपनी बेटी को भिड़े जेठालाल की बहू बनने देते. </div> <p style="text-align: justify;"><iframe title="YouTube video player" src="
https://www.youtube.com/embed/z2Rof9IMxmY" width="560" height="315" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p> <div dir="auto" style="text-align: justify;">नींद में झटपटाते भिड़े को उनकी पत्नी माधवी पानी डालकर उठाती हैं. तब जाकर उनकी जान में जान आती है. और वह इस बुरे सपने को एक सपना समझकर भूलने की कोशिश करते हैं. लेकिन इस एपिसोड की इस क्लिप में लोगों का ध्यान बबीता जी के एक्सप्रेशन की ओर जाता है. सोसाइटी के हर सदस्य की तरह बबीता जी का रिएक्शन भी सेम होता है. लेकिन वायरल हो रही मीम्स में मुनमुन दत्ता की पर्सनल लाइफ को उनके पर्दे पर दिखाए एक्सप्रेशन से जोड़ा जा रहा है. बता दें रिलेशनशिप की सभी खबरें को झूठा करार करते हुए मुनमुन और राज अनादकत ने सामने आकर इन खबरों पर रोक लगा दी थी.</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;"> </div> <div dir="auto"> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें- <a title="अम्माजी को बहुत मुश्किलों से मिला था काम, बिन खाए-पिए ऑडिशन के लिए सुबह-शाम भटकती रहती थीं" href="
https://ift.tt/XHQO1LA" target="">अम्माजी को बहुत मुश्किलों से मिला था काम, बिन खाए-पिए ऑडिशन के लिए सुबह-शाम भटकती रहती थीं</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><a title="शादी में दरार की खबरों के बीच फिर पति राजीव सेन के साथ दिखीं चारू असोपा, कश्मीर में दिए रोमांटिक पोज़" href="
https://ift.tt/akMPWNF" target="">शादी में दरार की खबरों के बीच फिर पति राजीव सेन के साथ दिखीं चारू असोपा, कश्मीर में दिए रोमांटिक पोज़</a></p> </div> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/YUOlHWa
comment 0 Comments
more_vert