
<p>टीम इंडिया ने श्रीलंका को टेस्ट सीरीज में 2-0 से हरा दिया था. भारत की जीत में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का अहम योगदान रहा था. उन्होंने अपनी शानदार गेंदबाजी की बदौलत श्रीलंकाई खिलाड़ियों को ज्यादा देर तक बैटिंग नहीं करने दी थी. इसका उन्हें आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में फायदा मिला है. बुमराह आईसीसी की गेंदबाजों की टेस्ट रैंकिंग्स में चौथे स्थान पर आ गए हैं. उन्होंने 6 स्थानों की छलांग लगाई है. वहीं श्रीलंकाई बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने को भी फायदा मिला है. वे पांचवें स्थान पर हैं.</p> <p>तेज गेंदबाज बुमराह ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 10 विकेट झटके थे. इसका उन्हें रैंकिंग में फायदा मिला. बुमराह टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में छह स्थानों की छलांग के साथ चौथे नंबर पर आ गए हैं. जबकि भारतीय स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर बरकरार हैं. अश्विन के पास 850 रेटिंग पॉइंट हैं. जबकि बुमराह के पास 830 रेटिंग पॉइंट्स हैं. इस लिस्ट में पैट कमिंस पहले स्थान पर हैं. दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज कगीसो रबाडा तीसरे नंबर पर हैं.</p> <p>श्रीलंकाई खिलाड़ी दिमुथ करुणारत्ने को बल्लेबाजों की रैंकिंग में फायदा मिला है. वे तीन स्थानों की छलांग के बाद पांचवें पायदान पर आ गए हैं. जबकि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा छठे स्थान पर बरकरार हैं. विराट कोहली को भयंकर नुकसान हुआ है. वे चार स्थान नीचे फिसलकर 9वें नंबर पर आ गए हैं. ऋषभ पंत 10वें स्थान पर बने हुए हैं.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">🔹 Jasprit Bumrah breaks into top 5 💪<br />🔹 Jason Holder reclaims top spot 🔝<br />🔹 Dimuth Karunaratne rises 📈<br /><br />Some big movements in the latest <a href="
https://twitter.com/MRFWorldwide?ref_src=twsrc%5Etfw">@MRFWorldwide</a> ICC Men's Test Player Rankings 🔢<br /><br />Details 👉 <a href="
https://ift.tt/AsBKQ3l> <a href="
https://t.co/8OClbDeDtS">
pic.twitter.com/8OClbDeDtS</a></p> — ICC (@ICC) <a href="
https://twitter.com/ICC/status/1504013591518740482?ref_src=twsrc%5Etfw">March 16, 2022</a></blockquote> <p> <script src="
https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p><strong>यह भी पढ़ें : <a href="
https://ift.tt/3vswzEp 2022: बीवी को खाना खिलाने ले गए युजवेंद्र चहल, फिर जो हुआ उसे देखकर हंसी नहीं रोक पाएंगे आप</a></strong></p> <p><a href="
https://www.abplive.com/sports/cricket/sachin-tendulkar-100th-century-on-this-day-against-bangladesh-2082572"><strong>सचिन तेंदुलकर के 100वें शतक को पूरे हुए 10 साल, आज ही के दिन 'क्रिकेट के भगवान' ने रचा था इतिहास</strong></a></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/9vSAbCr
comment 0 Comments
more_vert