
<p>कृति सेनन इन दिनों अपनी फिल्म बच्चन पांडे को लेकर इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. दर्शकों से इस फिल्म को मिक्स्ड रिव्यूज मिल रहे हैं. लेकिन कृति सेनन की एक्टिंग को फैंस खूब सराह रहे हैं. फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक्ट्रेस अपने अंदर की डीवा को खूब फ्लॉन्ट करती हुई दिखाई दीं. हाल ही में कृति सेनन की एक फोटोशूट की तस्वीरें सामने आई, जिसमें वो लाइट ब्लू शेड की ड्रेस पहने हुए दिखाई दीं. कृति की इन तस्वीरों को उनकी स्टाइलिस्ट सुकृति ग्रोवर ने शेयर की हैं. इस क्लासी ड्रेस में कृति सेनन अपनी टोन्ड बॉडी को परफेक्टली फ्लॉन्ट करती हुई दिखाई दे रही हैं.</p> <p>कृति ने इस ड्रेस के संग मिनिमल एक्सेसरीज पहन रखी है. कानों में उन्होंने गोल्डन हूप ईयरिंग्स और फिंगर रिंग्स पहने हैं. न्यूड मेकअप के संग कृति ने कोरल लिपस्टिक लगाई है. वेवी ओपन हेयर में वो बेहद ही कमाल लग रही हैं. कृति ने जो ड्रेस पहनी है वो रेयर लंदन ब्रांड की है.लेकिन क्या आपको पता है कृति की ये ड्रेस काफी अफॉर्डेबल है. कृति सेनन की इस पार्टी ड्रेस की कीमत 59 यूएस डॉलर्स है. भारतीय करेंसी के अनुसार, इस ड्रेस की कीमत करीब 4,480 रुपये है.</p> <p><br /><img src="
https://ift.tt/dGybImT" /></p> <p>सबसे मजेदार बात तो ये है कि कृति ने अपनी ड्रेस से ज्यादा फोकस अपनी हील्स पर किया है. एक्ट्रेस ने साढ़े चार हजार की इस ड्रेस के संग एक लाख की हील्स पहन रखी है. बता कें कृति ने अपनी ड्रेस के साथ बटरफ्लाई डिटेलिंग वाली मैचिंग हील्स पहनी है. ये हील्स Sophia Webster ब्रांड की है. वेबसाइट पर मौजूद इसकी कीमत पर गौर करें तो ये 1380 यूएस डॉलर की है, जो भारतीय करेंसी के अनुसार 1,04,806 रुपये है.<img src="
https://ift.tt/Is9bGSU" /></p> <p><strong>ये भी पढ़ें:- <a title="अलका याज्ञनिक के बर्थडे पर जानें उनकी लाइफ से जुड़े अनसुने पहलू, कमाल की है लव स्टोरी" href="
https://ift.tt/Ycy1La8" target="">अलका याज्ञनिक के बर्थडे पर जानें उनकी लाइफ से जुड़े अनसुने पहलू, कमाल की है लव स्टोरी</a></strong></p> <p><strong>ये भी पढ़ें:- <a title="'इंडियाज गॉट टैलेंट' में अब शिल्पा शेट्टी नहीं आएंगी नजर? मलाइका अरोड़ा ने ली एक्ट्रेस की जगह" href="
https://ift.tt/N712mD9" target="">'इंडियाज गॉट टैलेंट' में अब शिल्पा शेट्टी नहीं आएंगी नजर? मलाइका अरोड़ा ने ली एक्ट्रेस की जगह</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/IEZ0wSB
comment 0 Comments
more_vert