MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

मंदिरा बेदी का छलका दर्द, बाल कटवाने के बाद अचानक मेकर्स करने लगे थे ऐसे रोल ऑफर

bollywood news

<p style="text-align: justify;">दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे में छुई मुई सी दिखने वाली मंदिरा बेदी तो सबको याद होंगी ही. लंबी जुल्फें, झुकी निगाहें, हर वक्त शर्माती रहने वाली. मंदिरा बेदी ने जब शांति के कैरेक्टर में टीवी पर डेब्यू किया तो उनके घने, लंबे और घुंघराले बालों ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया. मंदिरा को कुछ सीरियल्स में इसी अंदाज में देखा गया. फिर अचानक से मंदिरा को छोटे और स्ट्रेट बालों में देखा गया. हालांकि मंदिरा बेदी अपने इस नए लुक के संग काफी लंबे समय से स्क्रीन पर दिखाई दे रही हैं. लेकिन अब हाल ही में मंदिरा बेदी ने इस बारे में खुलकर बात की है.</p> <p style="text-align: justify;">अपने करियर के शुरुआती दौर नें मंदिरा लंबे बालों में दिखाई दीं. उसके बाद वो एकदम छोटे और स्ट्रेट हेयर स्टाइल में नजर आईं. उनका ये अंदाज सबको चौंका गया. मंदिरा कहती हैं कि वो घुंघराले बालों को स्ट्रेट रखने और फिर लकर्स को दोबारा मेंटेन करने में थक गई थीं. इसी वजह से उन्होंने हेयर कट का फैसला ले लिया. इस फैसले से मंदिरा के स्टाइलिस्ट भी चौंक गया था. उसने उनके स्टाइलिस्ट ने दो-तीन बार पूछा कि क्या वो अपने फैसले पर कायम हैं. मंदिरा बेदी के स्टाइलिस्ट को दो दिन लगे इस नए लुक को कंप्लीट करने में.अब इसी शॉर्ट स्टाइल के संग मंदिरा पिछले बारह साल से लोगों के दिलों पर राज कर रही हैं.</p> <p style="text-align: justify;">मंदिरा ने बताया कि बात कटवाने के बाद जो लोग उन्हें रोल ऑफर कर रहे थे उनका भी परसेप्शन बदल गया था.इस हेयर कट के बाद मंदिरा को ऐसी महलाओं के किरदार मिलने लगे थे जो स्टोरी की डिंांड के अनुसार काफी स्ट्रॉन्ग हो. उन्हें पुलिस कॉप के रोल्स के साथ-साथ निगेटिव रोल्स भी ज्यादा ऑफर हुए. हालांकि मंदिरा को इस बात का हमेशा अफसोस रहा कि उनके छोटे बालों वाले लुक को वैम्प के रोल के लिए ज्यादा सही माना गया. पॉजिटिव रोल करने के लिए उन्हें विग लगाने तक का सजेशन दिया गया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:- <a title="पलक तिवारी ने कुछ इस अंदाज में वीकेंड किया एंजॉय, बिकिनी पहन पानी में लगाई आग&nbsp;" href="https://ift.tt/xnhvBdQ" target="">पलक तिवारी ने कुछ इस अंदाज में वीकेंड किया एंजॉय, बिकिनी पहन पानी में लगाई आग&nbsp;</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:-<a title=" बच्चन पांडे का नया गाना 'सारे बोलो बेवफा' हुआ रिलीज, टूटे हुए दिलों को जोड़ने के लिए अक्षय कुमार ने किया ये काम" href="https://ift.tt/sqZJDFH" target=""> बच्चन पांडे का नया गाना 'सारे बोलो बेवफा' हुआ रिलीज, टूटे हुए दिलों को जोड़ने के लिए अक्षय कुमार ने किया ये काम</a></strong></p> <p style="text-align: justify;">&nbsp;</p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/dqlMTJC