दिल्ली के बारापुला फ्लाईओवर पर हुए सड़क हादसे में महिला की भी मौत, कार चालक गिरफ्तार
<p style="text-align: justify;">बारापुला फ्लाईओवर पर शुक्रवार शाम हुए सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या दो हो गई है. हादसे में घायल हुई एक महिला ने भी अस्पताल में दम तोड़ दिया है. वहीं पुलिस ने हादसे को अंजाम देने वाली नेक्सन कार भी बरामद कर ली है और कार चालक मुकुल तोमर(21) को गिरफ्तार कर लिया है. मुकुल तोमर नोएडा सेक्टर 78 का रहने वाला है और सूरजमल कॉलेज में थर्ड ईयर का छात्र है. पुलिस का कहना है कि आरोपी शुक्रवार शाम को द्वारका जा रहा था, वह गलत तरीके से गाड़ी चला रहा था, इस वजह से ये हादसा हुआ.</p> <p style="text-align: justify;">डीसीपी साउथ ईस्ट ईशा पांडेय ने बताया कि शुक्रवार शाम को एक नेक्सन कार ने ऑटो को टक्कर मार दी थी और फिर एक स्विफ्ट कार में भी टक्कर मारी थी. इस हादसे के वक्त ऑटो में ईस्ट विनोद नगर निवासी जनक जनार्दन(47) उनकी पत्नी गीता भट्ट(38) व दो बेटे कार्तिक(19) और आयुष(13) सवार थे. </p> <p style="text-align: justify;">ऑटो चालक वकार आलम ऑटो चला रहा था, वह भी घायल हो गया था. टक्कर लगने से पांचों घायलों को एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया. उपचार के दौरान आयुष की मौत कल ही हो गयी थी, जबकि गीता ने भी शनिवार सुबह अस्पताल में दम तोड़ दिया. इस हादसे के बाद मुकुल फरार हो गया था. </p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Coronavirus: जानिए चीन समेत दुनिया के किन-किन देशों में बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले?" href="https://ift.tt/2e5Ucna" target="_blank" rel="noopener">Coronavirus: जानिए चीन समेत दुनिया के किन-किन देशों में बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले?</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="UP Politics: अमित शाह से मुलाकात पर ओपी राजभर बोले- न मैं दिल्ली गया था और न ही मैं..." href="https://ift.tt/BMV19Nl" target="_blank" rel="noopener">UP Politics: अमित शाह से मुलाकात पर ओपी राजभर बोले- न मैं दिल्ली गया था और न ही मैं...</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/fgLpo56
comment 0 Comments
more_vert