
<p style="text-align: justify;">बहुत से लोग नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं लेकिन, बिजनेस से होने वाले नुकसान के कारण ऐसा नहीं कर पाते हैं. अगर आप कम लागत में ज्यादा से ज्यादा मुनाफे कमाना चाहते हैं तो एक शानदार काजू की खेती का बिजनेस शुरू कर सकते हैं. काजू खाने का एक ऐसा प्रोडक्ट जो सर्दी, गर्मी, बारिश सभी मौसम यूज किया जाता है. यह बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को स्वाद में बहुत अच्छा लगता है. आजकल भारत में काजू की डिमांड बहुत ज्यादा रहती है.</p> <p style="text-align: justify;">पिछले कुछ सालों में सरकार किसानों को ऐसी खेती के ऑप्शन्स अपनाने के लिए कहा है जिसमें ज्यादा से ज्यादा मुनाफा प्राप्त हो सके. काजू की खेती का बिजनेस बहुत लाभकारी माना जाता है. इस खेती के जरिए आप काजू को मार्केट में बेचकर लाखों रुपये का मुनाफा कमा सकते हैं. इसके अलावा आप इसके छिलके को भी मार्केट में बेच सकते हैं. काजू की एक फसल के तैयार होने में 3 साल का समय लगता है. काजू के पेड़ की लंबाई करीब 14 से 15 मीटर की होती है. काजू के छिलके को पेंट और लुब्रिकेंट्स बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. इस पौधे के खास बात ये है कि इसे गर्म मौसम में अच्छी तरह से ग्रो करता है. अगर आप भी काजू का बिजनेस करने का सोच रहे हैं तो इस खेती से जुड़ी जरूरी बातें जान लें-</p> <p style="text-align: justify;"><strong>काजू की खेती कहां होती है?</strong><br />बता दें कि देश में काजू की होने वाली कुल खपत का 25 प्रतिशत हिस्सा भारत में ही उत्पादन किया जाता है. यह मुख्य रूप से तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक आदि में होता है. वहीं काजू की कुछ खेती उत्तर प्रदेश और झारखंड के कुछ हिस्सों में होती है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>काजू के बिजनेस से होने वाली कमाई</strong><br />इस बिजनेस की खास बात ये है कि इसके पौधे को लगाने के बाद कई सालों तक आपको दोबारा पौधा लगाने की जरूरत नहीं पड़ती है. एक हेक्टेयर भूमि में आप 500 पेड़ लगा सकते हैं. एक पेड़ में करीब 20 किलो काजू की पैदावार होती है. वहीं एक हेक्टेयर जमीन से करीब 10 टन काजू पैदा होता है. इसकी पूरी प्रोसेसिंग करने के बाद आप इसे करीब 1200 रुपये किलो बेच सकते हैं. ऐसे में आप कुछ ही दिनों में लाखों रुपये की कमाई कर सकते हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/bjpr0MR की टैक्स डिपॉजिट स्कीम में करें निवेश, ज्यादा रिटर्न के साथ मिलेंगे कई फायदे</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/bnopMxJ Cancelled Trains List: आज 222 ट्रेनों को किया गया कैंसिल, कई ट्रेनें रिशेड्यूल, घर से निकलने से पहले चेक करें रद्द ट्रेनों की लिस्ट</strong></a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/Oot7skl
comment 0 Comments
more_vert