
<div dir="auto" style="text-align: justify;">अनुपम खेर और किरण खेर को बॉलीवुड का पावर कपल कहा जाता है. दोनों की प्रेम कहानी और केमिस्ट्री के लोग दीवाने हुआ करते हैं. इनकी शानदार बॉन्डिंग ही इनके मजबूत रिश्ते की नीव है. जहां बॉलीवुड में रिश्ते टूटते बनते नजर आते हैं, वही सालों से इस कपल ने कई साल एक साथ हंसते खेलते गुजारे, साथ ही लोगों के सामने एक कामयाब शादी का एग्जांपल भी सेट किया है. मुश्किल से मुश्किल वक्त में यह दोनों एक दूसरे के लिए ढाल बनकर खड़े नजर आए हैं. दोनों की प्रेम कहानी तो फिल्मी है ही साथ ही इनकी पहली मुलाकात भी कुछ कम दिलचस्प नहीं है. 38 साल पहले मिले यह दो दिल आज भी एक दूसरे के लिए धड़कते नजर आते हैं.</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;"> </div> <div dir="auto" style="text-align: justify;">अनुपम खेर और किरण खेर की पहली मुलाकात चंडीगढ़ में हुई थी, चंडीगढ़ में यह दोनों एक साथ एक थिएटर में काम कर रहे थे. यह दोनों शुरुआत से ही एक दूसरे के पक्के दोस्त रहे हैं, लेकिन उस वक्त यह दोस्ती प्यार में तब्दील नहीं हुई थी. चंडीगढ़ से निकलकर साल 1980 में किरण फिल्मी नगरी में फिल्मों की तलाश करने पहुंच गईं, इस बीच किरण की जिंदगी में गौतम बेरी आ गए थे.</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/nEz4Qka" width="471" height="353" /></div> <div dir="auto" style="text-align: justify;"> </div> <div dir="auto" style="text-align: justify;">एक दूसरे से प्यार में पढ़कर किरण और गौतम ने शादी कर ली और एक दूसरे के होकर रह गए. लेकिन शादी के लंबे वक्त बाद किरण इस रिश्ते से निकलना चाहती थीं. किरण की शादी के बाद अनुपम खेर ने भी अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने का फैसला लिया और शादी रचा ली लेकिन अनुपम खेर भी अपनी शादी से खुश नहीं थे.</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;"> </div> <div dir="auto" style="text-align: justify;">रिश्ते में हो रही तकरार के चलते ये दोनों ही खुश नहीं थे. ऐसे में थिएटर कर रहे यह दोनों स्टार्स लंबे वक्त बाद कोलकाता में मिले और यह मुलाकात कब प्यार में बदल गई इसका एहसास इन्हें भी नहीं हुआ. एक दूसरे के प्यार में पड़कर इन दोनों स्टार्स ने अपने पार्टनर्स को तलाक देने के बाद 1985 में शादी रचा ली.</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;"> </div> <div dir="auto"> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:- <a title="रणवीर सिंह की 83 देखते हुए रोने लगे थे कपिल देव, क्रिकेटर ने किया खुलासा " href="
https://ift.tt/rJkxy3d" target="">रणवीर सिंह की 83 देखते हुए रोने लगे थे कपिल देव, क्रिकेटर ने किया खुलासा </a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:-<a title="44 साल की उम्र में चार बायपास सर्जरी झेल चुके सुनील ग्रोवर करेंगे कमबैक, जल्द शुरू करेंगे शूटिंग" href="
https://ift.tt/aycK2Mi" target="">44 साल की उम्र में चार बायपास सर्जरी झेल चुके सुनील ग्रोवर करेंगे कमबैक, जल्द शुरू करेंगे शूटिंग</a></strong></p> </div> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/XpBloPg
comment 0 Comments
more_vert