पंजाब में अरविंद केजरीवाल बोले- जो जो गारंटी दी है, सब पूरी करेंगे, कुछ पहले होंगी कुछ में समय लग सकता है
<p style="text-align: justify;">पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने बड़ी जीत हासिल की है. 16 मार्च को आप के भगवंत मान मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. उससे पहले आम आदमी पार्टी के प्रमुख व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ पंजाब के भावी मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज एक रोड शो का नेतृत्व किया. राज्य में मिली बंपर जीत के बाद जनता का आभार व्यक्त करने के लिए इस रोड शो का आयोजन किया गया. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>केजरीवाल बोले- आई लव यू पंजाब</strong></p> <p style="text-align: justify;">इस दौरान अपने संबोधन में अरविंद केजरीवाल ने कहा, "पंजाब के 3 करोड़ लोगों का धन्यवाद. आज हम स्वर्ण मंदिर गए. जलियांवाला बाग ग‌ए. नतमस्तक हुए. अब पंजाब की 3 करोड़ जनता के सामने नतमस्तक हूं. आप लोगों ने कमाल कर दिया. आई लव यू पंजाब. आप लोगों की चर्चा पूरी दुनिया में है. आपने बड़े-बड़े को हरा दिया. ये इंकलाब पंजाब ही कर सकता है."</p> <p style="text-align: justify;"><strong>6 मार्च को पंजाब का एक-एक बच्चा सीएम बनेगा- केजरीवाल</strong></p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने कहा, "मेरा छोटा भाई भगवंत मान एक कट्टर इमानदार है. कट्टर इमानदार सरकार बनेगी, हमारा भी कोई गलत करेगा, तो कार्रवाई होगी. एक-एक सरकारी पैसा आप लोगों पर खर्च होगा. जो गारंटी दी है, सब पूरी करेंगे, कुछ पहले होंगी, कुछ में समय लग सकता है. 16 मार्च को पंजाब का एक-एक बच्चा मुख्यमंत्री बनेगा."</p> <p style="text-align: justify;"><strong>लूटने वालो को आपने 50 -50 हजार वोटों से हराया- भगवंत मान</strong></p> <p style="text-align: justify;">वहीं, भावी मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा, "पंजाब के कोने-कोने से आए पंजाबियों, जो आपने 10 तारीख को रिकॉर्ड दर्ज किया है उसे दुनिया देख रही है. आपने अच्छे कामों के लिए वोट किया है. लूटने वालो को आपने 50 -50 हजार वोटों से हराया है. सब जगह जाकर आशीर्वाद लिया, जो रिकॉर्ड अपने बनाया है, ये पहले कभी नहीं हुआ था."</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सारे बादल भी हार गए- भगवंत मान</strong></p> <p style="text-align: justify;">मान ने कहा, "20 फरवरी से 10 मार्च तक ये लोग अपना दिल बहलाते रहे. ये आंदोलन से निकली पार्टी है. ये भूख हड़ताल कर बनी पार्टी है. पहले दिन से काम होगा." उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री साहब ने लिख कर दिया कि चन्नी दोनों सीटो से हारेंगे और सारे बादल भी हार गए.</p> <p style="text-align: justify;">नवजोत सिद्धू पर हमला करते हुए भगवंत मान ने कहा, "पाकिस्तान की टीम हार जाए, तो वो कहते है इंडिया कौन-सा जीत गया. असल में वो हारे नहीं, पंजाब के लोग जीते हैं." संबोधन के दौरान भगवंत मान ने कहा कि जो महलों में शपथ लेते थे, अब शहीदों के गांव में शपथ होगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें- </strong></p> <p><a title="<strong>Yogi Cabinet News: योगी की दूसरी पारी में इन चेहरों पर दांव लगा सकती है BJP, जानिए किन नामों की हो रही है चर्चा</strong>" href="https://ift.tt/RpbKz4F" target=""><strong>Yogi Cabinet News: योगी की दूसरी पारी में इन चेहरों पर दांव लगा सकती है BJP, जानिए किन नामों की हो रही है चर्चा</strong></a><br /><br /></p> <p><a title="<strong>Punjab: 16 मार्च को सिर्फ भगवंत मान लेंगे CM पद की शपथ, अन्य 16 मंत्रियों का बाद में होगा शपथ समारोह</strong>" href="https://ift.tt/WmgZpMS" target=""><strong>Punjab: 16 मार्च को सिर्फ भगवंत मान लेंगे CM पद की शपथ, अन्य 16 मंत्रियों का बाद में होगा शपथ समारोह</strong></a></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/XvwDVq9
comment 0 Comments
more_vert