आम आदमी पर महंगाई की मार! पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से बुरा हाल, घर चलाना मुश्किल
<p style="text-align: justify;">देश में महंगाई लगातार बढ़ रही है, खासतौर से अगर बीते कुछ दिनों में देखा जाए तो पेट्रोल डीजल की कीमतें तेजी से बढ़ रही हैं. 2 सप्ताह के अंदर पेट्रोल और डीजल दोनों के दामो में तकरीबन चार रुपए की बढ़त हुई है, जिसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर हो रहा है. तेल के दाम बढ़ने के साथ-साथ बाकी चीजों पर भी महंगाई का असर धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है और ऐसे में चाहे एक ग्रहणी हो या फिर बाहर काम करने वाला कोई शख्स, दोनों के लिए घर और बाहर का खर्च इस वक्त मुश्किल होता जा रहा है.</p> <p style="text-align: justify;">बढ़ती महंगाई का असर एक आम आदमी पर कितना हो रहा है, इसको जानने के लिए हमने दिल्ली में रहने वाली किरण पाठक से बात की. किरण एक ग्रहणी होने के साथ-साथ वर्किंग विमेन भी हैं. वह अपने आप घर तो संभालती ही हैं, साथ-साथ बाहर जाकर बच्चों को होम ट्यूशन भी देती है. किरण बताती है कि पहले वह बच्चों को ट्यूशन देने के लिए अपनी स्कूटी से जाया करती थीं, लेकिन जैसे-जैसे पेट्रोल के दाम बढ़ते जा रहे हैं, उन्होंने अब स्कूटी से जाना-आना भी छोड़ दिया है और ट्यूशन देने के लिए अब वह पैदल ही चली जाती है. काम करने के साथ-साथ उनके ऊपर किचन की भी जिम्मेदारी है और आज के वक्त में किचन का खर्चा कुछ कम नहीं है. दाल, चावल, सब्जी, आटा सबके दाम बड़े हुए हैं. एलपीजी का दाम ₹50 और बढ़ गया है. किरण के मुताबिक पहले जहां अपनी सैलरी से वह 40% तक सेविंग कर लेती थी तो वहीं अब उनकी सैलरी से एक रुपया भी नहीं बचता. </p> <p style="text-align: justify;">देश मे पेट्रोल और डीज़ल महंगा होता जा रहा है. आज सोमवार को पेट्रोल 30 पैसे और डीजल 35 पैसे महंगा हो गया है. यह कीमतें लगातार बढ़ रही हैं. राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 99 रुपए 41 पैसे और डीजल 90 रुपए 77 पैसे तक पुहंच गया है. तेल की कीमतों में इजाफा हो रहा है, जिसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर है. डीजल की बढ़ रही कीमत खाने पीने की चीजों को महंगा कर देती हैं. सब्जियां, दूध. सभी चीजों पर दाम बढ़ जाते है, जिस कारण आम आदमी चिंता में है. </p> <p><strong>ये भी पढ़ें- <a title="हाथापाई, सस्पेंशन और निष्कासन... दिल्ली से बंगाल तक दिनभर विधानसभा में ऐसे होता रहा बवाल" href="https://ift.tt/vn0W7GI" target="">हाथापाई, सस्पेंशन और निष्कासन... दिल्ली से बंगाल तक दिनभर विधानसभा में ऐसे होता रहा बवाल</a></strong></p> <p><strong>ये भी पढ़ें- </strong><strong><a title="कपड़े फाड़े, नाक पर चोट लगी...बीरभूम मामले को लेकर बंगाल विधानसभा में टीएमसी-बीजेपी विधायकों के बीच घमासान" href="https://ift.tt/qrjzUbs" target="">कपड़े फाड़े, नाक पर चोट लगी...बीरभूम मामले को लेकर बंगाल विधानसभा में टीएमसी-बीजेपी विधायकों के बीच घमासान</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/o7I2WFM
comment 0 Comments
more_vert