<div dir="auto" style="text-align: justify;">इन दिनों सोशल मीडिया पर फिल्मी किस्से खूब गूंज रहे हैं. एक ऐसा ही किस्सा बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर से जुड़ा है. क्या आप जानते हैं कि फिल्म <strong>रफू चक्कर</strong> में जब ऋषि कपूर को एक लड़की का गेटअप धारण करना पड़ा था. तो उन्हें क्या क्या सहना पड़ा था... जानने के लिए पढ़े ये मजेदार फिल्मी किस्सा. बॉलीवुड स्टार्स को अपने रोल में ढलने के लिए खूब मशक्कत करनी पड़ती है, कैमरा के सामने जो चीज होती है यह तो हम पर्दे पर देख लेते हैं. लेकिन इस कैमरे के पीछे कई रोचक किस्से लोगों के दिलों में बस जाते हैं. क्योंकि इन किरदारों को निभाने के लिए स्टार्स को काफी मशक्कत करनी पड़ती है. एक ऐसा ही किस्सा बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर की फिल्म रफूचक्कर का है. जिसमें उन्होंने एक लड़की का किरदार निभाया था, लड़की का किरदार निभाया था तो लड़कियों वाली दिक्कतें तो ऋषि कपूर के सामने आनी ही थी. </div> <div dir="auto" style="text-align: justify;"> </div> <div dir="auto" style="text-align: justify;">उस दौर में ऋषि कपूर को लड़की के किरदार में देखना कोई आम बात नहीं थी, लेकिन एक एक्टर होने के नाते उन्हें अपने रोल को जस्टिस देना था. ऐसे में उन्होंने इस फिल्म में लड़की का किरदार निभाने के लिए हां कर अपनी चॉकलेटी बॉय वाली इमेज को पीछे छोड़ दिया था. रफू चक्कर में लड़की का किरदार निभाया, लेकिन कश्मीर में जब इस फिल्म की शूटिंग चल रही थी, तब ऋषि कपूर को वॉशरूम जाना था लेकिन इस दौरान वह पूरे लड़की वाले गेटअप में थे. उन्होंने लड़की की तरह कपड़े पहने हुए थे.</div> <p style="text-align: justify;"><iframe title="YouTube video player" src="
https://www.youtube.com/embed/MpoyIrPPcg8" width="560" height="315" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p> <div dir="auto" style="text-align: justify;">ऐसे में लड़की के गेटअप में वॉशरूम जाने में वह थोड़ा हिचकिचा रहे थे. बेशक इस दौरान ऋषि कपूर लड़की के गेट में थे लेकिन वह लड़की के वॉशरूम में तो जा नहीं सकते थे. इसलिए एक्टर को जेंट्स वॉशरूम में जाना पड़ा और जब ऋषि कपूर लड़की के रूप में जेंट्स वॉशरूम में गए तो वहां मौजूदा लोग उन्हें देख कर चौक गए और शर्म के मारे वहां से भाग निकले. </div> <div dir="auto" style="text-align: justify;"> </div> <div dir="auto" style="text-align: justify;">वॉशरूम से निकलने के बाद वह लोग जब उस महिला को ढूंढ रहे थे, जो वॉशरूम में घुसी थी. अब वह महिला तो ऋषि कपूर थे ऐसे में उन लोगों को बाद में पता चला कि लड़की के गेटअप में नजर आई वह महिला एक्टर ऋषि कपूर थे.</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;"> </div> <div dir="auto"> <p style="text-align: justify;"><a title="सैफ से शादी के बाद दस सालों तक हंसना भूल गई थीं अमृता सिंह, सारा अली खान ने किया खुलासा" href="
https://ift.tt/d97g24U" target="">सैफ से शादी के बाद दस सालों तक हंसना भूल गई थीं अमृता सिंह, सारा अली खान ने किया खुलासा</a></p> <p style="text-align: justify;"><a title="अक्षय कुमार की मिशन सिंड्रेला थिएटर में नहीं होगी रिलीज, इस ओटीटी प्लेटफॉर्म ने करोड़ों में खरीदी फिल्म" href="
https://ift.tt/A80mufS" target="">अक्षय कुमार की मिशन सिंड्रेला थिएटर में नहीं होगी रिलीज, इस ओटीटी प्लेटफॉर्म ने करोड़ों में खरीदी फिल्म</a></p> </div> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/XvwDVq9
comment 0 Comments
more_vert