
<p>बहरीन ग्रैंड प्रिक्स 2022 के दौरान एक बड़ा हादसा टल गया. अल्फाटौरी फॉर्मूला वन रेसिंग कार के ड्राइवर फ्रांस के पियरे गैसली की जान बाल-बाल बच गए. वे रेस की 45 लैप पूरे कर चुके थे. इसके बाद उनकी फॉर्मूला वन में आग लग गई. हालांकि उन्होंने तुरंत फार्मूला वन कार को ट्रैक के साइड में रोककर अपनी जान बचा ली. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. </p> <p>फ्रांस के पियरे गैसली अपनी फॉर्मूला वन रेसिंग कार अल्फाटौरी के साथ बहरीन ग्रैंड प्रिक्स में हिस्सा ले रहे थे. वे इस रेस के 45 लैप पूरे कर चुके थे. लेकिन 46वें लैप के दौरान उनकी कार में आग लग गई. यह देख उन्होंने तुरंत अल्पाटौरी को कंट्रोल करते हुए उसे ट्रैक के साइड में लगाया. इसके बाद वे तुरंत कार से बाहर कूद गए. अल्फाटौरी में आग की लपटें उठते देख सपोर्ट स्टाफ तुरंत ट्रैक के पास पहुंचा और आग को बुझाया. इस घटना में गैसली की जान बच गई.</p> <p>गौरतलब है कि बहरीन इंटरनेशनल सर्किट पर हुई फॉर्मूला वन रेस के विनर फरारी के चार्ल्स लेक्लर्क रहे. उन्होंने 26 पॉइंट्स हासिल किए हैं. जबकि कार्लोस सैन्ज जूनियर दूसरे स्थान पर रहे. उन्होंने 18 पॉइंट्स हासिल किए. मर्सिडीज के लुईस हैमिल्टन तीसरे स्थान पर रहे. उन्होंने 15 पॉइंट्स हासिल किए.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">Not the start to the season Pierre Gasly wanted! 💔<br /><br />An unlucky end to the Frenchman's race with his car coming to a stop on Lap 46 😔<a href="
https://twitter.com/hashtag/BahrainGP?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#BahrainGP</a> <a href="
https://twitter.com/hashtag/F1?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#F1</a> <a href="
https://t.co/bai0TUPgMz">
pic.twitter.com/bai0TUPgMz</a></p> — Formula 1 (@F1) <a href="
https://twitter.com/F1/status/1506243544188600328?ref_src=twsrc%5Etfw">March 22, 2022</a></blockquote> <p> <script src="
https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p><strong>यह भी पढ़ें : <a href="
https://ift.tt/JNrpTmf 2022: दीपक चाहर इस सीजन में खेलेंगे या नहीं? चेन्नई सुपर किंग्स ने दिया बड़ा अपडेट </a></strong></p> <p><a href="
https://ift.tt/sgM0uKz 2022: राजस्थान रॉयल्स को खिताब दिलाने के लिए बटलर के पास है खास प्लान, बताया कैसे बढ़ी टीम की ताकत</strong></a></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/XpBloPg
comment 0 Comments
more_vert