<p style="text-align: justify;">बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी जावेद अपने अतरंगी फैशन सेंस और बेबाक अंदाज को लेकर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरती हैं. उर्फी जावेद हर दिन अपने फैशन सेंस से नेटीजन्स को सरप्राइज कर देती हैं. उर्फी जावेद का कपड़ों का पहनने का अंदाज ही उन्हें खूब पॉपुलर बनाए हुए है लेकिन इसी फैशन के चक्कर में आज वह घायल हो गई हैं. हाल ही में उर्फी जावेद जंजीरों को गले में लपेटे पब्लिकली स्पॉट हुई थीं. उर्फी जावेद ने शरीर को कपड़ों से नहीं बल्कि जंजीर से ढका हुआ था, एक्ट्रेस के इस लुक ने उन्हें सोशल मीडिया सेंसेशन तो बनाया लेकिन उनकी गर्दन को भी घायल कर दिया. </p> <p style="text-align: justify;">उर्फी जावेद ने खुद सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर फैशन के पहले और बाद की तस्वीर को दिखाया है. उर्फी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर बिफोर टैग के साथ जंजीरों को लपेटे थिरकते हुए वीडियो पोस्ट की है. वहीं साथ में ऑफ्टर के टैग के चाथ अपनी चोटिल गर्दन दिखाई है. जंजीरों के कारण उर्फी की गर्दन पर रैशेज आ गए हैं. उर्फी जावेद की गर्दन का पिछला हिस्सा पूरी तरह से लाल हो गया है. </p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/PabwzU2" /></p> <p style="text-align: justify;">उर्फी जावेद ने जंजीरों में लिप्टे अपने नए लुक का वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी का स्टाइल देख कोई कंफ्यूज हो रहा है. एक्ट्रेस ने जंजीरों के साथ ब्लैक कलर की बड़ी जाली वाली स्कर्ट कैरी की है. साथ ही एक्ट्रेस ने लाइट मेकअप के साथ और बालों को पोनी स्टाइल कर अपना लुक पूरा किया है. </p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/XiRs6pZ" /></p> <p style="text-align: justify;">उर्फी जावेद के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस ने साल 2016 में बड़े भैया की दुल्हनिया सीरियल से एक्टिंग इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. इसके बाद एक्ट्रेस ने कई सीरियल्स में काम किया लेकिन उन्हें पॉपुलैरिटी बिग बॉस ओटीटी में आने के बाद मिली. बिग बॉस से निकलने के बाद एक्ट्रेस लगातार अपने फैशन सेंस और अंदाज को लेकर सुर्खियों में छाई रहती हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://www.abplive.com/entertainment/bollywood/jackie-shroff-shared-his-kissa-says-dev-anand-replaced-him-with-mithun-chakraborty-in-swami-dada-2079380">जब देवानंद ने किया था जैकी दा को मिथुन चक्रवर्ती से रिप्लेस, एक्टर की इस खामी के चलते हाथ से फिसल गया था रोल </a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://www.abplive.com/photo-gallery/entertainment/bollywood-nora-fatehi-clicked-at-airport-in-blue-short-dress-white-matching-blazer-nora-photos-here-2079249">नोरा फतेही की इन तस्वीरों को देख फैंस ने बताया उन्हें जलपरी, जानें क्या था कारण</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/MIEvqN4
comment 0 Comments
more_vert