MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

दिव्या अग्रवाल से ब्रेकअप के कुछ दिनों बाद वरुण सूद ने तोड़ी चुप्पी, ट्वीट कर कह डाली ये बड़ी बात

tv series news

<p style="text-align: justify;">वरुण सूद और दिव्या अग्रवाल का ब्रेकअप हो चुका है. इसके बारे में तो हर कोई जानता ही है. लेकिन उसके बाद से दिव्या और वरुण चर्चा में बने हुए हैं. वरुण को सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया जा रहा है. ट्रोल्स का मानना ये है कि वरुण की वजह से ही दिव्या ने उनसे अलग होने का फैसला दिया है तो वहीं कुछ यूजर्स ने दोनों के ब्रेकअप की वहज मधुरिमा रॉय को बताया है, जो वरुण की दोस्त हैं. हालांकि इस मुद्दे पर दिव्या ने वरुण का बचाव भी किया. अब इस पूरे मामले पर वरुण सूद ने खुद चुप्पी तोड़ी है. उनका लोगों से यही कहना है कि एक दूसरे पर ऐसे आरोप लगाने से अच्छा है कि थोड़ा स्पेस दिया जाए.</p> <p style="text-align: justify;">वरुण ने ट्वीट कर लिखा, 'हाय, सभी को बस यही बताना चाहता हूं, सांस लेने दो लोगों को. दो लोग अगर किसी बात को लेकर चुप हैं तो जाहिर सी बात है कि वो कुछ जानने की कोशिश कर रहे हैं. एक दूसरे को दोष देने का खेल छोड़ दो. स्पेस दो थोड़ा प्लीज.' वरुण के ट्वीट करने से पहले दिव्या ने भी एक ट्वीट किया था. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा था कि अलग होने के बाद सभी की तरफ से दबाव की स्थिति पैदा कर दी गई है. इसे बंद कर देना चाहिए.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">Hey guys!<br />Just want to address this to everyone. Let people breathe. If 2 people are quite about something they are going through something trying to figure something. Quit the blame game. Thoda space please.</p> &mdash; Varun Sood (@VSood12) <a href="https://twitter.com/VSood12/status/1501900552703451142?ref_src=twsrc%5Etfw">March 10, 2022</a></blockquote> <p> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;">दिव्या ने कहा- सबसे ज्यादा दुख कब होता है क्या आप जानते हैं. मुझे लोग कहीं पर देखना चाहते है, लेकिन वहां मैं रहना नहीं चाहती हूं. दबाव डालते हैं वो, धमकाते हैं, रोते हैं वो... किसी को पता नहीं होता घर में क्या होता है... जानने की जरूरत नहीं है किसी को. मुझे एक मिनट के लिए भी आगे बढ़ने नहीं दे रहा यह सोशल प्रेशर. बंद करो इसे. बता दें कि दिव्या अग्रवाल ने 6 मार्च को पोस्ट शेयर कर बताया था कि वरुण सूद और वो अलग हो चुके हैं. लेकिन दोस्ती हमेशा बरकरार रहेगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:- <a title="जब शाहरुख खान को छोड़कर चली गई थीं गौरी, बताया था दूरियों का क्या था कारण?" href="https://ift.tt/WwrK3qe" target="">जब शाहरुख खान को छोड़कर चली गई थीं गौरी, बताया था दूरियों का क्या था कारण?</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:- <a title="मीका सिंह को है पार्टनर की तलाश, स्वयंवर में एंट्री के लिए इस दिन तक कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन" href="https://ift.tt/F9zwxWJ" target="">मीका सिंह को है पार्टनर की तलाश, स्वयंवर में एंट्री के लिए इस दिन तक कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन</a></strong></p> TAG : television news,entertainment news,india television, television entertainment, entertainment, latest news,recent news,breaking news,news,tv series news SOURCE : https://ift.tt/MIEvqN4