महाराष्ट्र के चंद्रपुर में हादसा, सीवेज टैंक की सफाई के दौरान दम घुटने से तीन श्रमिकों की मौत
<p>महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में एक भूमिगत सीवेज टैंक की सफाई के दौरान वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के तीन संविदा कर्मियों की दम घुटने से मौत हो गई. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. राजुरा थाने के निरीक्षक चंद्रशेखर बहादुर ने बताया कि बल्लारपुर क्षेत्र के शस्ती-धोपाटला कस्बे में मंगलवार को हुई इस घटना में दो अन्य लोग बेहोश हो गए.</p> <p>उन्होंने कहा कि सुबह करीब नौ बजे चार कर्मचारी 10 फुट गहरे टैंक को साफ करने के लिए उसमें घुसे, लेकिन, जब वे काफी देर तक बाहर नहीं आए, तो कुछ अन्य श्रमिकों ने स्थानीय लोगों को इसकी जानकारी दी.</p> <p>पुलिस ने बताया कि टैंक को ढकने वाले स्लैब को हटाने के लिए जेसीबी मशीन का इस्तेमाल किया गया. बाद में रामपुर ग्राम पंचायत का एक सफाईकर्मी भी टैंक में उतर गया, लेकिन वह भी कुछ देर बाद बेहोश हो गया. स्थानीय लोगों ने उसे और चार अन्य श्रमिकों को बाहर निकाला और अस्पताल भेजा.</p> <p>पुलिस अधिकारी ने बताया कि दो मजदूरों राजू जंजारला और सुभाष खंडालकर को मृत घोषित कर दिया गया. अधिकारी ने कहा कि एक अन्य श्रमिक सुशील कोर्डे को गंभीर हालत में नागपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि सफाईकर्मी शंकर अंदगुला और एक अन्य कर्मचारी प्रमोद वावितकर का इलाज चंद्रपुर में चल रहा है.</p> <p><strong>ये भी पढ़ें- <a title="एयर वाइस मार्शल कर रहे पाकिस्तान पर भारतीय मिसाइल गिरने की जांच, पहली नजर में ग्रुप कैप्टन पर उठी उंगली" href="https://ift.tt/cIi9Xu1" target="">एयर वाइस मार्शल कर रहे पाकिस्तान पर भारतीय मिसाइल गिरने की जांच, पहली नजर में ग्रुप कैप्टन पर उठी उंगली</a></strong></p> <p><strong><a title="ट्रीटमेंट कराने दिल्ली आए RJD सुप्रीमो लालू यादव, एम्स ने भर्ती करने से किया मना, कहा- रांची के रिम्स में कराइए इलाज" href="https://ift.tt/Qe4X9xm" target="">ट्रीटमेंट कराने दिल्ली आए RJD सुप्रीमो लालू यादव, एम्स ने भर्ती करने से किया मना, कहा- रांची के रिम्स में कराइए इलाज</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/XpBloPg
comment 0 Comments
more_vert