प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की का बड़ा बयान, जानें क्या बोले
<p style="text-align: justify;">प्रधानमंत्री <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://ift.tt/MLh9s5f" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> ने सोमवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से फोन पर लंबी बातचीत की. दोनों नेताओं के बीच वर्तमान संकट को लेकर करीब 35 मिनट तक बात हुई. पीएम मोदी ने रूस और यूक्रेन के बीच जारी सीधी बातचीत की सराहना की. मोदी ने यूक्रेन से भारतीय नागरिकों को निकालने में यूक्रेन सरकार द्वारा दी गई सहायता के लिए राष्ट्रपति जेलेंस्की को धन्यवाद दिया और सूमी से भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए जारी प्रयासों में यूक्रेन सरकार से समर्थन मांगा.</p> <p style="text-align: justify;">इस बातचीत के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने भी ट्वीट कर यह जानकारी दी. जेलेंस्की ने लिखा, "यूक्रेन के रूसी आक्रमण का मुकाबला करने के बारे में भारतीय प्रधानमंत्री मोदी को सूचित किया. भारत युद्ध के दौरान अपने नागरिकों को सहायता और उच्चतम स्तर पर शांतिपूर्ण वार्ता के लिए यूक्रेन की प्रतिबद्धता की सराहना करता है. यूक्रेनी लोगों के समर्थन के लिए आभारी हूं." इससे पहले यूक्रेन केेेे विदेश मंत्री ने पीएम मोदी से युद्ध रोकने के लिए प्रयास करने की अपील की थी.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">Informed 🇮🇳 Prime Minister <a href="https://twitter.com/narendramodi?ref_src=twsrc%5Etfw">@narendramodi</a> about 🇺🇦 countering Russian aggression. 🇮🇳 appreciates the assistance to its citizens during the war and 🇺🇦 commitment to direct peaceful dialogue at the highest level. Grateful for the support to the Ukrainian people. <a href="https://twitter.com/hashtag/StopRussia?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#StopRussia</a></p> — Володимир Зеленський (@ZelenskyyUa) <a href="https://twitter.com/ZelenskyyUa/status/1500750278919925762?ref_src=twsrc%5Etfw">March 7, 2022</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;">युद्ध के इस पड़ाव पर आकर पीएम का जेलेंस्की से बात करना काफी अहम माना जा रहा है. वहीं पीएम मोदी आज रूस के राष्ट्रपति पुतिन से भी बातचीत करेंगे. रूसी समाचार एजेंसी ने कहा कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि यूक्रेन में रूस के सैन्य अभियान को तभी निलंबित किया जा सकता है, जब कीव सैन्य कार्रवाई बंद कर दें और अपने तुर्की समकक्ष रेसेप तईप एर्दोगन के साथ फोन पर बातचीत में मास्को की मांगों को पूरा करें.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ेंः <a title="रूस के खिलाफ न्यूजीलैंड ने उठाया बड़ा कदम, राष्ट्रपति पुतिन समेत 100 महत्वपूर्ण लोगों पर लगाया प्रतिबंध" href="https://ift.tt/LFt6CTd" target="">रूस के खिलाफ न्यूजीलैंड ने उठाया बड़ा कदम, राष्ट्रपति पुतिन समेत 100 महत्वपूर्ण लोगों पर लगाया प्रतिबंध</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Ukraine Russia War: यूक्रेन-रूस जंग के बीच चीन मध्यस्थता को तैयार, तीसरे दौर की वार्ता से पहले बीजिंग ने दिया ये बड़ा बयान" href="https://ift.tt/6hC8L09" target="">Ukraine Russia War: यूक्रेन-रूस जंग के बीच चीन मध्यस्थता को तैयार, तीसरे दौर की वार्ता से पहले बीजिंग ने दिया ये बड़ा बयान</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/dqlMTJC
comment 0 Comments
more_vert