MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

साउथ सुपरस्टार प्रभास का टूटा दिल ! बोले- किस्मत में प्यार और शादी दोनों ही नहीं, पूजा हेगड़े का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

bollywood news

<p style="text-align: justify;">साउथ सुपरस्टार प्रभास फिल्म राधे श्याम को लेकर खूब चर्चाओं में बने हुए हैं. एक्टर के फैंस इन दिनों उनकी शादी की इंटरनेट पर खूब चर्चा कर रहे हैं. ऐसे में अगर फैंस को प्रभास यह बोलते दिख जाएं कि उनकी किस्मत में प्यार और शादी दोनों नहीं हैं तो उन्हें तगड़ा झटका लग जाएगा. प्रभास के दिल टूटने और ट्रेजिक लव स्टोरी का हाल उनके नए गाने 'मैं इश्क हूं' में देखा जा सकता है.</p> <p style="text-align: justify;">प्रभास की नई फिल्म राधे श्याम के गाने मैं इश्क हूं में एक्टर की लव स्टोरी का ट्रेजिक अंत देखने को मिलता है. नए गाने में प्रभास यह कहते दिख रहे हैं कि अगली बार अगर मां पूछे तो कहना, मेरी किस्मत में प्यार और शादी दोनों ही नहीं हैं. एक्टर के इस डायलॉग ने उनके फैंस की दिलों पर जादू कर दिया है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">राधे श्याम का यह गाना अब तक रिलीज हुए गानों से थोड़ा अलग है. गाने की शुरुआत में प्रभास का इमोशनल डायलॉग इसकी खूबसूरती को चार गुना तक बढ़ा देता है. मैं इश्क हूं गाने में प्रभास और पूजा हेगड़े की लव स्टोरी में दर्दनाक ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. ऐसे तो गाने में पूजा हेगड़े और प्रभास डांस करते हुए नजर आ रहे हैं लेकिन दोनों के चेहरों पर मायूसी देखने को मिल रही है.&nbsp;</p> <p><iframe title="YouTube video player" src="https://www.youtube.com/embed/IH3HvvyHgs0" width="560" height="315" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p> <p style="text-align: justify;">'मैं इश्क हूं' में प्रभास और पूजा हेगड़े की लव स्टोरी एक बड़े एक्सीडेंट के साथ चलती हुई दिख रही है. राधे श्याम फिल्म के इस गाने में प्रभास यह तक कहते दिख रहे हैं कि हमारे प्यार ने इतने बड़े भूकंप को जन्म दिया? जो प्यार जिंदगी दे सकता है, क्या वही जिंदगी ले भी सकता है?&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">राधे श्याम के इस गाने को देखने के बाद फैंस का फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट और बढ़ गया है. इस गाने का क्लिप प्रभास ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया है. एक्टर ने वीडियो पोस्ट के साथ कैप्शन लिखा, राधे श्याम के एक और दिल को छू लेने वाले गाने को एक्सपीरियंस करें. बता दें प्रभास और पूजा हेगड़े की नई फिल्म राधे श्याम 11 मार्च को वर्ल्ड वाइड रिलीज होने जा रही है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://www.abplive.com/entertainment/bollywood/sara-ali-khan-once-made-fun-of-saif-ali-khan-as-he-is-a-father-of-four-kids-2076690">जब सारा अली खान ने पिता सैफ अली खान के चौथी बार पिता बनने पर उड़ाया था मजाक, कहा 'अब्बा आप हर साल एक..&nbsp;</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://www.abplive.com/entertainment/shah-rukh-khan-daughter-suhana-khan-share-mannat-inside-photo-with-brother-abraham-2076890">सुहाना खान ने दिखाई आलीशान 'मन्नत' &nbsp;की एक झलक, शेयर की ये खूबसूरत तस्वीर</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/WNUo08a