MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

इस तरह जल्द से जल्द बैंक अकाउंट को आधार से करें लिंक, फॉलो करें यह आसान तरीका

business news

<p style="text-align: justify;">आजकल के समय में आधार कार्ड हम सभी के जीवन का एक अभिन्न हिस्सा बन गया है. देश में किसी भी जरूरी काम को आप बिना आधार कार्ड के नहीं निपटा सकते हैं. साल 2009 में आधार कार्ड योजना को पहली बार देश में लागू किया गया था. वैसे तो आधार कार्ड के आलावा पैन कार्ड,राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि यह सभी पहचान पत्र के रूप में यूज कर सकते हैं. लेकिन, आधार कार्ड में हमारे केवाईसी जानकारी रहती है. आधार कार्ड बनवाते समय हमारे फिंगरप्रिंट और आंखों को पुतली की जानकारी को भी स्कैन किया जाता है. इस कारण यह देश में बाकी पहचान पत्रों से अलग होता है.</p> <p style="text-align: justify;">आधार कार्ड की बढ़ती उपयोगिता के कारण बैंक अकाउंट को आधार से लिंक कराना आवश्यक हो गया है.बैंक अकाउंट को आधार से लिंक करने का प्रोसेस बहुत आसान हो गया है. इसके लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों में किसी भी एक प्रक्रिया का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस काम के लिए आपके बैंक अकाउंट में नेंट बैंकिंग की सुविधा जरूर होनी चाहिए. तो चलिए हम आपको बैंक अकाउंट को आधार से लिंक करने के आसान तरीके के बारे में बताते हैं-</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ऑनलाइन बैंक अकाउंट को आधार से लिंक करने के लिए फॉलो करें यह प्रोसेस-</strong><br />-बैंक अकाउंट को आधार से लिंक करने के लिए आप सबसे पहले आप अपने बैंक के मोबाइल ऐप पर क्लिक करें.<br />-इसके बाद आप My Account Section का चुनाव करें.<br />-इसके बाद Service ऑप्शन का चुनाव करें.<br />-इसके बाद Update Aadhaar Card अपडेट ऑप्शन का चुनाव करना होगा.<br />-इसके बाद यहां आधार नंबर दर्ज करके सबमिट कर दें.<br />-इसके आधार से लिंक नंबर पर ओटीपी आएगा जिसे दर्ज कर दें.<br />-इसके बाद आपका बैंक अकाउंट आधार से लिंक हो जाएगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ऑफलाइन बैंक अकाउंट को आधार से लिंक करने के लिए फॉलो करें यह प्रोसेस-</strong><br />आप ऑफलाइन तरीके से भी बैंक अकाउंट को आधार से लिंक करवा सकते हैं. इसके लिए आपको अपने बैंक जाना होगा और वहां आधार कार्ड को बैंक अकाउंट से आसानी से लिंक करवा सकते हैं. अगर आप अपने बैंक अकाउंट को आधार से लिंक नहीं करवाया तो आपका बैंक अकाउंट डीएक्टिवेट कर दिया जाएगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://www.abplive.com/business/credit-card-tips-if-you-have-more-than-one-credit-card-know-about-its-advantages-and-disadvantages-2076558"><strong>एक से अधिक Credit Card रखते हैं तो जरूर जान लें यह जरूरी बातें, फायदे में रहेंगे आप!</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://www.abplive.com/business/women-s-day-axis-bank-launches-house-work-is-work-initiative-for-women-s-day-2022-2076722"><strong>महिलाओं के लिए खुशखबरी! प्राइवेट सेक्टर के इस बैंक ने शुरू की खास पहल, मिलेगा बड़ा फायदा</strong></a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/WNUo08a