<div dir="auto" style="text-align: justify;">बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा नरगिस किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. बेशक वो आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी यादें और उनकी कहानियों के किस्से आज भी लोगों के जहन में जिंदा हैं. नरगिस ने बॉलीवुड को कई हिट फिल्में दी हैं, जिस वक्त नरगिस बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा रहीं थीं, उस वक्त उनकी जिंदगी में एंट्री होती है दत्त साहब की. सुनील दत्त ने उस वक्त अपने करियर की शुरुआत ही की थी. दोनों की पहली मुलाकात 1957 में मदर इंडिया के सेट पर हुई थी.</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;"> </div> <div dir="auto" style="text-align: justify;">एक साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने 1958 में शादी करने का फैसला किया. वैसे तो इनकी शादी के कई किस्से सोशल मीडिया मिलेंगे, लेकिन इन किस्सों में एक ऐसा ऐसा था, जिसे सुन आपको थोड़ी हंसी और हैरानी जरूर होगी. क्या आप जानते हैं कि नरगिस दत्त साहब की लाई किसी भी साड़ी को पहनती नहीं थी, बल्कि उसे चूमकर अलमारी में रख दिया करती थीं, क्यों?... </div> <div dir="auto" style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/JsFUYWI" /></div> <div dir="auto" style="text-align: justify;">दत्त साहब को अपनी बीवी को सजता सवारता देखना खूब पसंद था. अब हो भी क्यों ना, नरगिस थीं ही इतनी सुंदर. ऐसे में सुनील दत्त अपनी बीवी के लिए कई साड़ियां खरीद कर लाते थे. लेकिन नरगिस कभी भी उन साड़ियों को पहनती नहीं थी. एक दफा जब सुनील दत्त ने उनके इस बर्ताव का कारण पूछा तो दत्त साहब की हंसी निकल गई. नरगिस कहती थीं कि - आप जो भी साड़ियां लाते हैं मुझे वो बिल्कुल पसंद नहीं आती. उन्हें में चूमकर इसलिए अलमारी में रखती हूं, क्योंकि वह आपने मुझे तोहफे में दी है.</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;"> </div> <div dir="auto" style="text-align: justify;">नरगिस की इस बात को सुन सुनील दत्त की जोरों से हंसी निकल जाती है.नरगिस और सुनील दत्त अपने बच्चों के साथ खुशनुमा जिंदगी जी रहे थे , लेकिन एक वक्त उन्हें यह पता चला कि नरगिस कैंसर की शिकार हो गई हैं. एक्ट्रेस का खूब इलाज करवाया गया लेकिन लंबे इलाज के बाद भी साल 1981 में उनका निधन हो गया.</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;"> </div> <div dir="auto"> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="43 साल की उम्र में भी अनमैरिड हैं काजोल की बहन तनीषा, शादी को लेकर कही ये बड़ी बात!" href="
https://ift.tt/EB1rLvx" target="">43 साल की उम्र में भी अनमैरिड हैं काजोल की बहन तनीषा, शादी को लेकर कही ये बड़ी बात!</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="सैफ के पिता से होते-होते रह गई थी इस एक्ट्रेस की शादी, एक दर्द से आज तक नहीं उबर पाईं" href="
https://ift.tt/d8cwOM5" target="">सैफ के पिता से होते-होते रह गई थी इस एक्ट्रेस की शादी, एक दर्द से आज तक नहीं उबर पाईं</a> </strong></p> </div> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/Euq6vlb
comment 0 Comments
more_vert