BJP प्रवक्ता संबित पात्रा का दावा- BJD विधायक ने लोगों पर चढ़ाई गाड़ी, कहा- शराब पी रखी थी
<p style="text-align: justify;">उड़ीसा को बानपुर में BJD के निलंबित विधायक प्रशांत कुमार जगदेव ने कल यानी शनिवार को लोगों पर गाड़ी चढा दी थी. इसी को लेकर भारतीय जनता पार्टी के राष्‍ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. इस दौरान उन्होंने BJD पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने इस घटना की निंदा करते हुए कहा की इस तरह की घटना बेहद दुखद है. पात्रा ने कहा कि विधायक प्रशांत कुमार जगदेव एक हैबिचुअल ऑफेंडर हैं. पहले भी इसी प्रकार की गतिविधी के कारण इनको बाहुबली विधायक कहा जाता है. </p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने कहा कि ये विधायक पहले भी दलितों को बूरी तरह मारने के कारण चर्चा में रह चुके हैं. इसके अलावा भी इन्होंने कई बार मारपीट की है, लेकिन हैरानी की बात ये है कि इतने सब के बाद भी बीजेडी ने इस विधायक को पार्टी से क्यों नहीं निकाला था. उन्होंने कहा कि BJD के प्रवक्ता का कहना है कि उन्होंने इस विधायक को बीच में सस्पेंड किया था. लेकिन उसका निलंबन पूरी तरह नाटक था. </p> <p style="text-align: justify;">संबित पात्रा ने कहा, 'इस घटना में 22 से अधिक लोग हताहत हुए है. हम सभी ने एम्स में जाकर हताहत हुए लोगों को देखा और उन्हें ढ़ाढस बधाया. इनमें से अधिकांश महिलाएं है, एक विधायक का शराब पीकर गाड़ी चलाना, यह बहुत अपमान जनक है.'</p> <p style="text-align: justify;"> </p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="hi">BREAKING : BJD विधायक ने लोगों पर गाड़ी चढ़ाई, कई लोग घायल हुए- संबित पात्रा<a href="https://twitter.com/hashtag/SambitPatra?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#SambitPatra</a> <a href="https://ift.tt/2qu6Th0> <a href="https://t.co/2KMsScvkXz">pic.twitter.com/2KMsScvkXz</a></p> — ABP News (@ABPNews) <a href="https://twitter.com/ABPNews/status/1502899578080690181?ref_src=twsrc%5Etfw">March 13, 2022</a></blockquote> <p> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्या है मामला</strong></p> <p style="text-align: justify;">ओडिशा के एक विधायक के एक समूह पर कथित तौर पर गाढ़ी चढ़ाने के बाद इलाके में तनाव का माहौल पैदा हो गया. गुस्साई भीड़ ने गाढ़ी चढ़ाने वाले विधायक पर भी हमला कर दिया. मामला खोरधा जिले के बानपुर ब्लॉक कार्यालय के नजदीक का है. यहां लोगों के एक समूह ने चिलिका विधायक प्रशांत कुमार जगदेव पर हमला कर दिया. हमले के चलते विधायक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. </p> <p style="text-align: justify;">स्थानीय सूत्रों के मुताबिक प्रशांत कुमार जगदेव ने अपनी कार उन लोगों के एक ग्रुप पर चढ़ा दी, जो बानपुर ब्लॉक अध्यक्ष चुनाव में शामिल होने आए थे. हादसे में महिलाओं समेत 15 लोग घायल हो गए, जिसमे भाजपा के कई कार्यकर्ता भी शामिल थे.</p> <p style="text-align: justify;">विधायक के कथित तौर पर लोगों के समूह पर गाढ़ी चढ़ाने के बाद गुस्साई भीड़ ने विधायक जगदेव पर हमला कर दिया. इसके साथ ही भीड़ ने विधायक की गाड़ी के साथ भी तोड़फोड़ की. बताया जा रहा है कि घटना में करीब सात पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="UP Election Results: बीजेपी से लेकर SP तक... कितने महिला-पुरुषों ने किस पार्टी को किया वोट? किन मुद्दों को बनाया आधार?" href="https://ift.tt/kQBLYRP" target="">UP Election Results: बीजेपी से लेकर SP तक... कितने महिला-पुरुषों ने किस पार्टी को किया वोट? किन मुद्दों को बनाया आधार?</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong> <a title="अधीर रंजन चौधरी ने ममता बनर्जी को बताया बीजेपी का एजेंट, बोले- कांग्रेस नहीं होती तो दीदी जैसे नेता नहीं होते" href="https://ift.tt/B8uO7eL" target="_blank" rel="noopener">अधीर रंजन चौधरी ने ममता बनर्जी को बताया बीजेपी का एजेंट, बोले- कांग्रेस नहीं होती तो दीदी जैसे नेता नहीं होते</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/XvwDVq9
comment 0 Comments
more_vert