
<p style="text-align: justify;"><strong>Bank FD Interest Rate:</strong> अगर आपका भी बैंक में फिक्सड डिपॉजिट (fixed deposit rates) कराने का प्लान है तो आपके लिए अच्छी खबर है. रूस और यूक्रेन वॉर के बाद शेयर मार्केट में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. ऐसे में निवेश करने के लिए फिक्सड डिपॉजिट एक बेस्ट ऑप्शन है. बता दें एफडी पर निश्चित ब्याज का फायदा मिलेगा. इसके साथ ही आपको पैसे की भी गारंटी मिलेगी. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>7 फीसदी ब्याज का मिल रहा फायदा</strong><br />आपको बता दें होली से पहले एसबीआई, ICICI Bank, HDFC Bank समेत कई बैंकों ने ब्याज दरों में इजाफा कर दिया है. आज हम आपको एक ऐसे बैंक के बारे में बताएंगे जो सिर्फ 3 साल की एफडी पर 7 फीसदी ब्याज का फायदा दे रहे हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>10 मार्च से लागू हो गई नईं दरें</strong><br />सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक ने भी फिक्सड डिपॉजिट की ब्याज दरों में बदलाव कर दिया है. ये बैंक इस समय ग्राहकों को 3 साल की एफडी पर 7 फीसदी ब्याज का फायदा दे रहा है. बैंक की नई दरें 10 मार्च से लागू हो गई हैं. इसके अलावा सीनियर सिटीजन्स की बात करें तो इनको 0.50 फीसदी ब्याज का एक्सट्रा फायदा मिल रहा है. यानी वरिष्ठ नागरिकों को 7.50 फीसदी की दर से ब्याज का फायदा मिल रहा है.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/bIys2vJ" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>कितना मिल रहा है ब्याज?</strong><br />आपको बता दें सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक ग्राहकों को 7 दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी का फायदा दे रहे हैं. बैंक ग्राहकों को इस समय 3.25 फीसदी से लेकर 7 फीसदी तक ब्याज का ऑफर कर रहा है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>चेक करें कितना मिल रहा ब्याज का फायदा-</strong></p> <ul> <li style="text-align: justify;">7 से 45 दिन - 3.25 फीसदी</li> <li style="text-align: justify;">46 से 90 दिन - 4.25 फीसदी</li> <li style="text-align: justify;">91 दिन से 6 महीने - 4.75 फीसदी</li> <li style="text-align: justify;">6 महीने से 9 महीने - 5.25 फीसदी</li> <li style="text-align: justify;">9 महीने से एक साल से कम की एफडी - 5.75 फीसदी</li> <li style="text-align: justify;">1 साल से 1.5 साल - 6.50 फीसदी</li> <li style="text-align: justify;">1 साल 6 महीने से 2 साल - 6.50 फीसदी</li> <li style="text-align: justify;">2 साल से 3 साल से कम की एफडी पर - 6.25 फीसदी</li> <li style="text-align: justify;">3 साल की एफडी - 7 फीसदी</li> <li style="text-align: justify;">3 से 5 साल की एफडी - 6.50 फीसदी</li> <li style="text-align: justify;">5 साल - 6.75 फीसदी</li> <li style="text-align: justify;">5 साल से 10 साल - 6 फीसदी</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong><br /><strong><a title="SBI ग्राहक ध्यान दें! बैंक अपने कस्टमर्स को मुफ्त में दे रहा 2 लाख रुपये तक का लाभ, बस करना होगा यह छोटा सा काम" href="
https://ift.tt/J41WKMh" target="">SBI ग्राहक ध्यान दें! बैंक अपने कस्टमर्स को मुफ्त में दे रहा 2 लाख रुपये तक का लाभ, बस करना होगा यह छोटा सा काम</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="PF अकाउंट होल्डर्स का इन कारणों से बंद हो सकता है अकाउंट, जानें डिटेल्स" href="
https://ift.tt/GkmB7Mq" target="">PF अकाउंट होल्डर्स का इन कारणों से बंद हो सकता है अकाउंट, जानें डिटेल्स</a></strong></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/ATErmiG
comment 0 Comments
more_vert