5th BIMSTEC Summit: श्रीलंका में 30 मार्च को होगा BIMSTEC शिखर सम्मेलन, PM Modi भी होंगे शामिल
<p style="text-align: justify;">प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मार्च को सात देशों के ‘बिम्सटेक’ समूह के शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे. डिजिटल माध्यम से आयोजित होने वाले इस सम्मेलन में समूह के सदस्य देशों के बीच आर्थिक सहयोग को विस्तार देने पर चर्चा होने की उम्मीद है. इस बार श्रीलंका अध्यक्ष के रूप में, ‘बंगाल की खाड़ी बहुक्षेत्रीय तकनीकी एवं आर्थिक सहयोग पहल’ (बिम्सटेक) सम्मेलन की मेजबानी करेगा. </p> <p style="text-align: justify;">बिम्सटेक में भारत के अलावा बांग्लादेश, म्यांमार, थाईलैंड, नेपाल और भूटान शामिल हैं. विदेश मंत्रालय ने कहा, “प्रधानमंत्री <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://ift.tt/BWTMHwk" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> 30 मार्च को पांचवें बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे. यह शिखर सम्मेलन डिजिटल माध्यम से आयोजित होगा और बिम्सटेक का वर्तमान अध्यक्ष श्रीलंका इसकी मेजबानी करेगा.”</p> <p style="text-align: justify;">विदेश मंत्रालय ने कहा कि बिस्मटेक के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक 28 मार्च को होगी तथा 29 मार्च को समूह के विदेश मंत्रियों की बैठक होगी. विदेश मंत्री एस जयशंकर 28 मार्च से 30 मार्च के बीच श्री लंका का दौरा करेंगे और वह बिम्सटेक विदेश मंत्रियों की बैठक में शामिल होंगे. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>कोरोना के कारण टल गया था पिछले साल का सम्मेलन </strong></p> <p style="text-align: justify;">इस सम्मेलन की खास बात यह है कि पिछले साल सेना द्वारा अधिग्रहण के बाद से यह पहला बहुपक्षीय शिखर सम्मेलन भी होगा. इसमें म्यांमार के नेता जनरल मिन आंग हलिंग भी शामिल होंगे. वहीं साल 2021 में कोरोना संक्रमण के कारण श्रीलंका शिखर सम्मेलन की मेजबानी नहीं कर पाया था. हालांकि, पिछले साल बिम्सटेक के विदेश मंत्रियों ने वर्चुअल मीटिंग की थी. और इस क्षेत्र में आम सुरक्षा खतरों से निपटने के लिए, देशों के एनएसए ने एक रोडमैप तैयार किया था. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p> <h4 class="article-title " style="text-align: justify;"><a href="https://www.abplive.com/news/india/cm-yogi-in-action-after-taking-oath-meeting-of-council-of-ministers-at-10-am-today-will-also-meet-officials-2088831">शपथ लेने के बाद एक्शन में CM Yogi, आज सुबह 10 बजे मंत्रिपरिषद की बैठक, अधिकारियों से भी करेंगे मुलाकात</a></h4> <h4 class="article-title " style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/f07mwDP Cases Today: कोरोना के नए मामलों में मामूली गिरावट, पिछले 24 घंटों में 1660 नए मामले सामने आए</a></h4> <p style="text-align: justify;"> </p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/OyATIn7
comment 0 Comments
more_vert