
<p>नया स्मार्टफोन लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हम आपको यहां कुछ ऐसे ऑप्शन बता रहे हैं जो कि 5000 रुपये से सस्ते हैं. इन स्मार्टफोन्स की रैम, डिस्प्ले और इंटरनल मैमोरी समेत कई डिटेल्स के बारे में यहां जानकारी दी गई है. इन फोन्स की कीमत 3740 रुपये से शरू होती है.</p> <p><strong>Itel A23 Pro</strong><br />इस स्मार्टफोन में 5 इंच की डिस्प्ले दी गई है. फोन में क्वाड कोर प्रोसेसर दिया गया है. वहीं फोन को पावर देने के लिए इसमें 2400mAh की बैटरी दी गई है. इसके अलावा फोन में 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. आईटेल ए2 प्रो में 1 जीबी की रैम के साथ 8 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है. फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत 3740 रुपये है.</p> <p><strong>Coolpad Mega 5M</strong><br />इस स्मार्टफोन में 5 इंच की डिस्प्ले दी गई है. फोन को पावर देने के लिए इसमें 2000mAh की बैटरी दी गई है. इसके अलावा फोन में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्स का दिया गया है. Coolpad Mega 5M में 1 जीबी की रैम के साथ 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है. फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत 4490 रुपये है.</p> <p><strong>Itel A25<br /></strong>इस स्मार्टफोन में 5 इंच की डिस्प्ले दी गई है. फोन में क्वाड कोर प्रोसेसर दिया गया है. वहीं फोन को पावर देने के लिए इसमें 3020mAh की बैटरी दी गई है. इसके अलावा फोन में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्स का दिया गया है. आईटेल ए25 में 1 जीबी की रैम के साथ 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है. फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत 4675 रुपये है.</p> <p><strong>LAVA Z1s</strong><br />इस स्मार्टफोन में 5 इंच की डिस्प्ले दी गई है. फोन को पावर देने के लिए इसमें 3100mAh की बैटरी दी गई है. इसके अलावा फोन में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का दिया गया है. LAVA Z1s में 2 जीबी की रैम के साथ 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है. फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत 4699 रुपये है.</p> <p><strong>यह भी पढ़ें: <a href="
https://www.abplive.com/technology/how-to-turn-on-and-turn-off-whatsapp-dark-mode-check-here-step-by-step-guide-2081330">व्हाट्सऐप में डार्क मोड फीचर को कैसे कर सकते हैं ऑन और ऑफ, ये रहा स्टेप बाई स्टेप गाइड</a></strong></p> <p><strong>यह भी पढ़ें: <a href="
https://www.abplive.com/technology/samsung-confirms-17th-march-launch-event-samsung-galaxy-a-series-smartphones-what-to-expect-2081075">सैमसंग के नए स्मार्टफोन इस दिन हो सकते हैं लॉन्च, 108MP कैमरा के साथ मिल सकते हैं ये फीचर</a></strong></p> TAG : technology news, science and technology news,sci and tech news,science and tech news,tech news,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/ATErmiG
comment 0 Comments
more_vert