MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

फरवरी में डीलरों को होने वाली गाड़ियों की सप्लाई 23 फीसदी घटी, ये हैं प्रमुख कारण

business news

<p style="text-align: justify;"><strong>Vehicle Delievery News:</strong> वाहन उद्योग के निकाय सियाम ने शुक्रवार को कहा कि सेमीकंडक्टर की कमी और आपूर्ति से जुड़ी चुनौतियों के कारण उत्पादन प्रभावित होने और नए नियमों के लागू होने से वाहनों की कीमतों में वृद्धि के कारण मांग परिदृश्य प्रभावित होने से कारखानों से डीलरों को गाड़ियों की आपूर्ति फरवरी 2022 में 23 फीसदी घट गई</p> <p style="text-align: justify;"><strong>23 फीसदी घटी वाहनों की आपूर्ति&nbsp;</strong><br />वाहन विनिर्माताओं के संगठन सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) ने शुक्रवार को कहा कि फरवरी 2022 में कुल यात्री वाहनों, दो पहिया वाहनों और तीन पहिया वाहनों की थोक बिक्री 13,28,027 यूनिट रह गई जो पिछले वर्ष इसी महीने की 17,35,909 यूनिट के मुकाबले 23 फीसदी कम है.</p> <p style="text-align: justify;">फरवरी 2022 में यात्री वाहनों की कुल आपूर्ति छह फीसदी घटकर 2,62,984 यूनिट रह गई जो पिछले वर्ष समान महीने में 2,81,380 यूनिट थी. यात्री कारों की थोक बिक्री पिछले महीने 1,33,572 यूनिट रही जो फरवरी 2021 में 1,55,128 यूनिट थी. हालांकि, यूटिलिटी वाहनों की बिक्री फरवरी 2021 की 1,14,350 इकाइयों की तुलना में पिछले महीने बढ़कर 1,20,122 यूनिट हो गई. पिछले महीने वैन की 9,290 इकाइयां बिकीं जो फरवरी 2021 की 11,902 इकाइयों की तुलना में कम है. इसी तरह दो पहिया वाहनों की थोक बिक्री पिछले महीने 27 फीसदी घटकर 10,37,994 यूनिट रह गई जो एक वर्ष पहले 14,26,865 यूनिट थी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>तीन पहिया वाहनों की बिक्री घटी</strong><br />इसी तरह, तीन पहिया वाहनों की थोक बिक्री पिछले महीने मामूली रूप से घटकर 27,039 यूनिट रह गई जो पिछले वर्ष समान अवधि में 27,656 थी. सियाम के महानिदेशक राजेश मेनन ने कहा कि सेमीकंडक्टर की कमी जैसी आपूर्ति से जुड़ी चुनौतियां बनी हुई हैं, नए नियमों के कारण लागत बढ़ी है, जिसों की कीमत और लॉजिस्टिक कीमतें भी बढ़ी हैं, इस सब के कारण वाहन उद्योग में बिक्री प्रभावित हुई है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>फरवरी में वाहनों का प्रोडक्शन भी घटा</strong><br />पिछले महीने सभी श्रेणी के वाहनों के उत्पादन में 20 फीसदी की कमी आई है. फरवरी में यात्री वाहन, तीन पहिया वाहन, दो पहिया वाहन समेत कुल 17,95,514 इकाइयों का उत्पादन हुआ जबकि फरवरी 2021 में 22,53,241 वाहनों का उत्पादन हुआ था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/3Bg7GiA Documents: प्रॉपर्टी खरीदनी है तो इन पांच डॉक्यूमेंट की पड़ेगी जरूरत, याद से कर लें चेक</strong></a></p> <p><a href="https://www.abplive.com/business/petrol-50-rupees-and-diesel-become-75-rupees-expensive-in-sri-lanka-due-to-this-reason-2079293"><strong>पेट्रोल 50 रुपये और डीजल 75 रुपये लीटर हुआ महंगा, यहां इंडियन ऑयल ने फ्यूल कीमतों में किया भारी इजाफा</strong></a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/MIEvqN4