
<p style="text-align: justify;">BCCI सचिव जय शाह का एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष के तौर पर कार्यकाल एक साल के लिए और बढ़ा दिया गया है. अब वह 2024 तक ACC के अध्यक्ष बने रहेंगे. ACC की सालाना होने वाली जनरल मीटिंग (AGM) में यह फैसला लिया गया है. यह मीटिंग शनिवार को कोलंबों में हुई.</p> <p style="text-align: justify;">शाह पिछले साल जनवरी में इस पद पर नियुक्त हुए थे. उनसे पहले बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजमूल हसन इस पद पर काबिज थे. इस बार शाह का कार्यकाल बढ़ाने का प्रस्ताव श्रीलंका क्रिकेट के अध्यक्ष शम्मी सिल्वा ने रखा, जिसे ACC के सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से समर्थन दिया.</p> <p style="text-align: justify;">शनिवार को ACC की मीटिंग को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, 'ACC का फोकस इस क्षेत्र (एशिया) में खेल के विकास को और आगे बढ़ाना है. हम इस क्षेत्र में क्रिकेट के हर तरह से विकास को लेकर प्रतिबद्ध हैं. खासकर महिला क्रिकेट के क्षेत्र में और ACC द्वारा सालभर में आयोजित कराए जाने वाले सभी जमीनी स्तर के टूर्नामेंट के क्षेत्र में अग्रणी काम करने के लिए हम समर्पित हैं.'</p> <p style="text-align: justify;">शाह ने अपना कार्यकाल बढ़ाने पर AGM में सभी को धन्यवाद भी कहा. उन्होंने कहा, 'मैं ACC में अपने सभी सम्मानित सहयोगियों को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने मुझ पर विश्वास किया और मुझे ACC द्वारा शुरू किए गए सभी कामों को पूरा करने के योग्य माना.'</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें..</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="बास्केटबॉल में चूके अक्षर, ऋषभ पंत ने खाबी लामे वाले एक्सप्रेशन देकर लिए मजे " href="
https://ift.tt/OI0r4kE" target="">बास्केटबॉल में चूके अक्षर, ऋषभ पंत ने खाबी लामे वाले एक्सप्रेशन देकर लिए मजे </a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="महान ऑलराउंडर विवियन रिचर्ड्स को सपने में डराती है एक डिलीवरी, इस पाकिस्तानी गेंदबाज ने फेंकी थी वह खास गेंद" href="
https://ift.tt/75phqUI" target="">महान ऑलराउंडर विवियन रिचर्ड्स को सपने में डराती है एक डिलीवरी, इस पाकिस्तानी गेंदबाज ने फेंकी थी वह खास गेंद</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/fgLpo56
comment 0 Comments
more_vert