MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

घरों की कुल बिक्री में एफोर्डेबल हाउसिंग का हिस्सा घटा, 2021 में 43 फीसदी पर आया- रिपोर्ट

घरों की कुल बिक्री में एफोर्डेबल हाउसिंग का हिस्सा घटा, 2021 में 43 फीसदी पर आया- रिपोर्ट
business news

<p><strong>Housing Sale:</strong> पिछले साल कुल आवास बिक्री में 45 लाख रुपये तक की कीमत वाले किफायती मकानों का हिस्सा घटकर 43 फीसदी रह गया. इससे एक साल पहले 2020 में यह 48 फीसदी था. रियल एस्टेट के बारे में परामर्श देने वाली प्रॉपटाइगर के अनुसार, हालांकि 75 लाख रुपये से ऊपर की आवासीय इकाइयों की हिस्सेदारी 25 फीसदी से बढ़कर 31 फीसदी पर आ गई.</p> <p>प्रॉपटाइगर ने &lsquo;रियल इनसाइट रेजिडेंशियल - एनुअल राउंड-अप 2021&rsquo; शीर्षक से जारी एक रिपोर्ट में कहा कि आठ प्रमुख आवास बाजारों में मकानों की बिक्री वर्ष 2021 में 13 फीसदी बढ़कर 2,05,936 इकाई हो गई, जो इससे पिछले वर्ष में 1,82,639 इकाई थी. आंकड़ों के अनुसार, भारत के आठ प्रमुख आवास बाजारों में कुल बिक्री में 43 फीसदी हिस्सा 45 लाख रुपये तक के मकानों का था.</p> <p><strong>अलग सेगमेंट के अलग आंकड़े</strong><br />रिपोर्ट में कहा गया है कि 45 लाख से 75 लाख रुपये के मूल्य वर्ग के मकानों की हिस्सेदारी 2021 में 27 फीसदी हो गई, जो एक साल पहले 2020 में 26 फीसदी थी. वहीं 75 लाख रुपये से एक करोड़ रुपये तक के अपार्टमेंट की हिस्सेदारी पहले के नौ फीसदी से बढ़कर 11 हो गई. एक करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाले मकानों की हिस्सेदारी 16 फीसदी से बढ़कर 20 फीसदी हो गई.</p> <p><strong>इन आठ शहरों का है आंकड़ा</strong><br />ये आठ प्रमुख शहर हैं - अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र-दिल्ली (गुरुग्राम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद), एमएमआर (मुंबई, नवी मुंबई और ठाणे) और पुणे. प्रॉपटाइगर के अनुसार सरकार के नीतिगत समर्थन से वर्ष 2021 में देश में किफायती घरों के लिए आकर्षण बढ़ा है.</p> <p><strong>सब्सिडी भी मिलती है</strong><br />आयकर कानून की धारा 80ईईए के तहत, 45 लाख रुपये तक के मकान पर पहली बार घर खरीदने वालों को 1.50 लाख रुपये की अतिरिक्त कर छूट का लाभ मिलता है. ऐसे खरीदार कर्ज पर प्रधानमंत्री आवास योजना कार्यक्रम (पीएमएवाई) के तहत सब्सिडी का दावा भी कर सकते हैं.</p> <p><strong>महामारी से उबरी अर्थव्यवस्था में बेहतरी की उम्मीद</strong><br />हाउसिंग डॉटकॉम, प्रॉपटाइगर डॉटकॉम और मकान डॉटकॉम समूह के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) ध्रुव अग्रवाल ने कहा, &ldquo;सरकारी सब्सिडी के अलावा, आवास ऋण पर ब्याज की कम दरें भी 2021 में देश में घरों की बिक्री के लिये एक प्रमुख कारण रही हैं. अर्थव्यवस्था भी धीरे-धीरे वर्ष के दौरान महामारी की दूसरी लहर के झटके से उबर गई है. उन्होंने कहा, हम 2022 में भी विशेष रूप सरकारी सब्सिडी का लाभ उठाने के लिए किफायती घरों के मामले में आवासीय बाजार में और अधिक तीव्र गतिविधियां देखने की उम्मीद कर रहे हैं."</p> <p><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p><a href="https://www.abplive.com/business/global-5g-sales-ahead-of-4g-first-time-research-proved-2083910"><strong>ग्लोबल 5G स्मार्टफोन की बिक्री पहली बार 4G से आगे निकली, भारत के लिए है अब ये खबर</strong></a></p> <p><strong><a href="https://ift.tt/HGTzWNe Charges: क्या आप PNB के मिनिमम बैलेंस सहित इन अलग-अलग चार्ज के बारे में जानते हैं?&nbsp;</a></strong></p> <p>&nbsp;</p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/oylNZ30

Related Post

Leave your opinion on it.
:)
:(
hihi
:-)
:D
=D
:-d
;(
;-(
@-)
:P
:o
-_-
(o)
[-(
:-?
(p)
:-s
(m)
8-)
:-t
:-b
b-(
:-#
=p~
$-)
(y)
(f)
x-)
(k)
(h)
(c)
cheer
(li)
(pl)