<p style="text-align: justify;"><strong>EPFO News:</strong> सरकार ने आम लोगों को बड़ा झटका दे दिया है और प्रॉविडेंट फंड पर मिलने वाले ब्याज में कटौती कर दी है. अब ईपीएफओ के तहत मिलने वाले पीएफ की ब्याज दर को 8.50 फीसदी से घटाकर 8.10 फीसदी करने का फैसला ले लिया गया है. </p> <p style="text-align: justify;">EPFO ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए ब्याज दरों को 8.5 फीसदी से घटाकर 8.1 फीसदी कर दिया गया है. गुवाहाटी में चल रहे सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज की बैठक में फैसला लिया गया है कि वित्त वर्ष 2021-22 के लिए ईपीएफओ की ब्याज दरों को घटा दिया जाए. इस तरह अब इसकी ब्याज दरों को 8.50 फीसदी से घटाकर 8.10 फीसदी कर दिया गया है. ईपीएफओ सब्सक्राइबर्स के लिए ये बड़ा झटका है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>1977-78 के बाद सबसे कम ब्याज दर</strong><br />1977-78 के बाद ईपीएफ ब्याज दरें सबसे कम है जब प्रॉविडेंट फंड पर ब्याज दर 8 फीसदी पर रखी गई थी. इस तरह देखा जाए तो ये पिछले 40 सालों में सबसे कम ब्याज दर है. इन ब्याज दरों के घटने के बाद पीएफ सब्सक्राइबर्स और मेंबर्स को अपने पीएफ पर घटा हुआ ब्याज मिलेगा.</p> <p style="text-align: justify;">[tw]
https://twitter.com/pti_news/status/1502536365434884097?s=24[/tw]</p> <p><strong>EPF पर मिलने वाला इंटरेस्ट रेट (साल दर साल)</strong></p> <p>वित्त वर्ष 15 - 8.75 फीसदी</p> <p>वित्त वर्ष 16 - 8.80 फीसदी</p> <p>वित्त वर्ष 17 -8.65 फीसदी</p> <p>वित्त वर्ष 18 - 8.55 फीसदी</p> <p>वित्त वर्ष 19 - 8.65 फीसदी</p> <p>वित्त वर्ष 20 - 8.5 फीसदी</p> <p>वित्त वर्ष 21-8.5 फीसदी</p> <p>वित्त वर्ष 22 -8.10 फीसदी</p> <p><strong>6 करोड़ लोगों को लगा झटका</strong><br />सरकार के इस कदम से पीएफ खातों पर ब्याज ले रहे ईपीएफओ सब्सक्राइबर्स को अब कम ब्याज मिलेगा और ये उनके घर आने वाली कमाई को कम करेगा. EPFO के 6 करोड़ सब्सक्राइबर्स के लिए ये ब्याज दर घटना अच्छी खबर नहीं है. सूत्रों के मुताबिक ये ब्याज दरें कम करने की सिफारिशें वित्त मंत्रालय की ओर से आई थीं और इन पर ईपीएफओ ने मंजूरी दे दी, इसके बाद ब्याज दरें 8.5 फीसदी से घटकर 8.1 फीसदी पर आ गई हैं. </p> <p><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p><a href="
https://ift.tt/8DhbgMu News: शॉपिंग मॉल की किराया आय में 24 फीसदी गिरावट की संभावना, 9 शहर होंगे प्रभावित</strong></a></p> <p><a href="
https://ift.tt/3p4nivq IPO Update: सरकार जल्द SEBI के पास दाखिल करेगी LIC IPO के फाइनल पेपर, जानें बड़ी खबर</strong></a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/Euq6vlb
comment 0 Comments
more_vert