
<p style="text-align: justify;">फुकेट में संपन्न हुए एशिया कप वर्ल्ड रैंकिंग स्टेज-1 तीरंदाजी टूर्नामेंट में भारत दूसरे स्थान पर रहा. भारतीय तीरंदाजों ने इस टूर्नामेंट में दो स्वर्ण और छह रजत पदक हासिल किये. बता दें कि इस बार तीरंदाजी के इस एशिया कप में दक्षिण कोरिया, चीन, चीनी ताइपे और जापान जैसी मजबूत टीमों ने हिस्सा नहीं लिया था.</p> <p style="text-align: justify;">तीरंदाजी की दिग्गज टीमों की गैरमौजूदगी में भारत ने 10 में से 7 फाइनल में जगह बनाई लेकिन उसे दो ही गोल्ड हासिल हो सके. भारतीय खिलाड़ियों ने कुल पांच फाइनल मैच गंवाए. इनमें से दो बांग्लादेश के खिलाफ थे. बांग्लादेश की टीम तीन स्वर्ण और एक रजत के साथ मेडल टेबल में शीर्ष पर रही.</p> <p style="text-align: justify;">भारत के लिए रिकर्व पुरुष टीम और कंपाउंड महिला व्यक्तिगत वर्ग में दो गोल्ड आए. पार्थ सालुंखे, राहुल नागरवाल और धीरज बी ने रिकर्व पुरुष वर्ग में टीम को स्वर्ण पदक दिलाया. इस तिकड़ी ने कजाकिस्तान की टीम को 6-2 (53-53, 57-57, 56-55, 57-54) से हराया. वहीं दूसरी वरीयता प्राप्त साक्षी चौधरी ने 13वीं वरीयता प्राप्त हमवतन परनीत कौर को शूट-ऑफ में हराकर गोल्ड अपने नाम किया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इन्हें मिला रजत पदक</strong></p> <ul> <li style="text-align: justify;">रिद्धि फोर, तिशा पुनिया और तनीषा वर्मा को रिकर्व महिला टीम स्पर्धा में रजत पदक से संतोष करना पड़ा.</li> <li style="text-align: justify;">रिद्धि फोर और पार्थ सालुंखे की रिकर्व मिश्रित टीम ने भी रजत पर निशाना साधा.</li> <li style="text-align: justify;">ऋषभ यादव को कंपाउंड पुरुष व्यक्तिगत स्पर्धा में रजत मिला.</li> <li style="text-align: justify;">भारत की मिश्रित पुरुष और महिला टीम को रजत पदक से संतोष करना पड़ा.</li> <li style="text-align: justify;">परनीत कौर को कंपाउंड महिला व्यक्तिगत वर्ग में रजत पदक मिला.</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें..</strong></p> <p><strong><a title="Watch: फिल्म 'बीस्ट' के गाने पर दो इंदौरियों का ठुमका, वेंकटेश और आवेश ने किया जोरदार डांस " href="
https://ift.tt/saYxJUm" target="">Watch: फिल्म 'बीस्ट' के गाने पर दो इंदौरियों का ठुमका, वेंकटेश और आवेश ने किया जोरदार डांस </a></strong></p> <p><strong><a title="एक-दूजे के हुए ग्लेन मैक्सवेल और विनी रमन, होली के दिन की शादी; सामने आई ये खास तस्वीरें " href="
https://ift.tt/zXO7ZjU" target="">एक-दूजे के हुए ग्लेन मैक्सवेल और विनी रमन, </a><a title="होली" href="
https://ift.tt/TjhOUu8" data-type="interlinkingkeywords">होली</a><a title="एक-दूजे के हुए ग्लेन मैक्सवेल और विनी रमन, होली के दिन की शादी; सामने आई ये खास तस्वीरें " href="
https://ift.tt/zXO7ZjU" target=""> के दिन की शादी; सामने आई ये खास तस्वीरें </a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/IEZ0wSB
comment 0 Comments
more_vert