
<p style="text-align: justify;">16 मार्च से 12 से 14 साल के बच्चों के लिए कोविड टीकाकरण शुरू होने जा रहा है. इसी बारे आज केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ वर्चुअल बैठक की. राज्यों को बताया गया कि 12-14 आयु वर्ग के सभी बच्चों के लिए नि: शुल्क कोविड टीकाकरण कल से सभी सरकारी कोविड टीकाकरण केंद्रों पर शुरू होगा. इसका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन बुधवार 16 मार्च को सुबह 9 बजे से शुरू होगा, इसके अलावा ऑनसाइट वॉक-इन के माध्यम से टीकाकरण हो सकता है.</p> <p style="text-align: justify;">इसके अलावा 16 मार्च से ही 60 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोग से प्रिकॉशन डोज ले सकेंगे. इसे पहले सिर्फ 60 साल से ज्यादा उम्र के उन्हीं लोगों को प्रिकॉशन डोज दी जा रही थी जिन्हे कोई और बीमारी है. लेकिन अब इस आयु वर्ग के लिए कोमोर्बिडिटी की शर्त हटा दी गई है. प्रिकॉशन डोज को दूसरे डोज की तारीख के 9 महीने के बाद दी जाएगी. इस संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को भेज दिए गए हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>राज्यों को सलाह </strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>-</strong> 12 से 14 साल के आयु वर्ग को बायोलॉजिकल ई की कॉर्बेवैक्स दी जाएगी, पहली वैक्सीन के 28 दिनों बाद दूसरी वैक्सीन दी जाएगी. वहीं 15 से 18 आयुवर्ग के बच्चों को भारत बायोटेक की कोवैक्सीन दी जाएगी. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>-</strong> टीकाकरण की तारीख को केवल 12 साल हो चुके बच्चों को ही कोविड 19 का टीका लगाया जाएगा, अगर लाभार्थी पंजीकृत है, लेकिन टीकाकरण की तारीख पर 12 वर्ष की आयु नहीं है तो टीका नहीं लगाया जाना है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>-</strong> वैक्सीनेटर और वैक्सीनेशन टीमों को ये सुनिश्चित करने के लिए प्रशिक्षित करने की आवश्यकता है कि विशेष रूप से 12-14 साल आयु वर्ग के लिए टीकों का मिश्रण नहीं है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>-</strong> राज्यों को अन्य टीकों के साथ मिश्रण से बचने के लिए 12-14 वर्ष आयु वर्ग के टीकाकरण के लिए निर्धारित कोविड टीकाकरण सेंटर बनाने की सलाह दी गई है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>-</strong> राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों को सूचित किया गया कि वर्तमान में CoWIN में लाभार्थी की आयु को जन्म वर्ष के आधार पर फिल्टर किया जा रहा है. आयु 12 वर्ष के सत्यापन की जिम्मेदारी टीकाकरण के समय से पहले कुछ दिनों के लिए टीकाकरणकर्ता / वेरीफायर के पास होगी, क्योंकि कोविन पोर्टल में सही जन्म तिथि दर्ज करने के प्रावधान की प्रक्रिया चल रही है. एक बार लागू होने के बाद, सिस्टम डिफॉल्ट रूप से उन लाभार्थियों के रजिस्ट्रेशन की अनुमति नहीं देगा जो अनुशंसित आयु के नहीं हैं.</p> <p><strong>ये भी पढ़ें- <a title="Hijab Verdict: महिला आयोग ने हिजाब पर प्रतिबंध के फैसले का किया स्वागत, बच्चों के लिए कही ये बात" href="
https://ift.tt/s8JK6YG" target="">Hijab Verdict: महिला आयोग ने हिजाब पर प्रतिबंध के फैसले का किया स्वागत, बच्चों के लिए कही ये बात</a></strong></p> <p><strong>ये भी पढ़ें- </strong><strong><a title="संदीप दीक्षित ने कहा- चमचे कभी सवाल नहीं उठाएंगे, कांग्रेस नेतृत्व में बदलाव को लेकर की ये मांग" href="
https://ift.tt/lK2Anxq" target="">संदीप दीक्षित ने कहा- चमचे कभी सवाल नहीं उठाएंगे, कांग्रेस नेतृत्व में बदलाव को लेकर की ये मांग</a></strong></p> TAG : covid news,corona news,covid-19 news,covid 19 news,covid-19, covid virus,corona virus,latest news,recent news,breaking news,news,covid updates,lockdown SOURCE :
https://ift.tt/CGZxKLS
comment 0 Comments
more_vert