MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

सैमसंग के इस नंबर-1 फोन को बुक कराने पर 28 हजार की स्मार्ट वॉच मिल रही है 3 हजार में!

technology news

<p style="text-align: justify;"><strong>Samsung Galaxy S22 Ultra 5G On Amazon:</strong> नया फोन खरीदना है तो एमेजॉन पर सैमसंग के सबसे महंगे फोन पर मिल रहा है एक शानदार ऑफर. इस फोन को खरीदने पर Samsung Galaxy Watch4 को सिर्फ 3 हजार रुपये में खरीद सकते हैं. साथ ही 5 हजार का इस्टेंट कैशबैक अलग से है.</p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/4inWN6J Amazon All Deals And Offers</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/GFCfU7a" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>Samsung Galaxy S22 Ultra 5G (Burgundy, 12GB, 256GB Storage) + Samsung Galaxy Watch4</strong></p> <p style="text-align: justify;">एमेजॉन पर बहुत तेजी से Samsung Galaxy S22 Ultra 5G की बुकिंग हो गयी है. एडवांस में इस फोन को बुक कराने पर ऑफर्स ही ऑफर्स हैं. इस फोन और Samsung Galaxy Watch4 की दोनों कीमत है 1,61,998 रुपये लेकिन प्री बुक कराने पर 30% के डिस्काउंट के बाद 1,12,999 रुपये में खरीद सकते हैं. प्री बुक कराने पर Samsung Galaxy Watch4 सिर्फ 2,999 रुपये में खरीद सकते हैं जिसकी MRP 28,990 रुपये है.&nbsp; इसको किसी भी बैंक के कार्ड से खरीदने पर 5 हजार रुपये का इंस्टेंट कैशबैक है. साथ ही No Cost EMI का ऑप्शन भी है.</p> <p style="text-align: justify;"><a title="Buy Samsung Galaxy S22 Ultra 5G (Burgundy, 12GB, 256GB Storage) + Samsung Galaxy Watch4 " href=" https://amzn.to/3HMpABi" target="_blank" rel="nofollow noopener">Buy Samsung Galaxy S22 Ultra 5G (Burgundy, 12GB, 256GB Storage) + Samsung Galaxy Watch4</a></p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/eS1nNyi" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>Samsung Galaxy S22 Ultra के फीचर्स</strong></p> <ul style="text-align: justify;"> <li>Samsung Galaxy S22 Ultra में 108MP का क्वाड कैमरा है. यानी इस फोन में 4 कैमरे दिये हैं जिसमें प्राइमरी लेंस 108MP का अल्ट्रा वाइड है. दूसरा लेंस 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल, तीसरा लेंस 10MP का टेलीफोटो है जिसके साथ 3x ऑप्टिकल जूम दिया गया है. चौथा लेंस 10MP का टेलीफोटो लेंस है जिसके साथ 10x ऑप्टिकल जूम जैसा फीचर दिया गया है. इसमें 40 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है</li> <li>यह सैमसंग के सबसे महंगे फोन में से एक है और इसके साथ S Pen मिलता है जो कि फोन की बॉडी में ही रहेगा. S Pen एप्पल पेंसिल की तरह से जिससे फोन के ड्राफ्ट में पेन कॉपी की तरह कुछ भी लिखा जा सकता है. &nbsp;</li> <li>फोन में 6.8 इंच की QHD+ डायनेमिक एमोलेड 2X डिस्प्ले दी गई है. साथ में गोरिल्ला ग्लास Victus+ का सपोर्ट है. फोन की बॉडी पर Armor एल्यूमीनियम का प्रोटेक्शन है. Samsung ने फोन के साथ Eye कंफर्ट शील्ड भी दिया है जो ब्लू लाइट को फिल्टर करता है.</li> <li>Samsung Galaxy S22 अल्ट्रा में भी Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर, 12GB RAM और 512GB स्टोरेज है. ये फोन 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है. इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा</li> <li>इस फोन में 5000mAh की बैटरी है जो 45W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है. Samsung Galaxy S22 Ultra के साथ दो और वैरियेंट लॉन्च किये गये हैं जिनमें Samsung Galaxy S22 Ultra और Samsung Galaxy S22 Ultra+ शामिल हैं.</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><a title="Buy Samsung Galaxy S22 Ultra 5G (Burgundy, 12GB, 256GB Storage) + Samsung Galaxy Watch4 " href=" https://amzn.to/3HMpABi" target="_blank" rel="nofollow noopener">Buy Samsung Galaxy S22 Ultra 5G (Burgundy, 12GB, 256GB Storage) + Samsung Galaxy Watch4</a></p> <p style="text-align: justify;"><strong>Disclaimer: ये पूरी जानकारी Amazon की वेबसाइट से ही ली गई है. सामान से जुड़ी किसी भी शिकायत के लिए Amazon पर जाकर ही संपर्क करना होगा. यहां बताए गए प्रोडक्ट की क्वालिटी, कीमत और ऑफर्स के बारे में एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है.</strong></p> TAG : technology news, science and technology news,sci and tech news,science and tech news,tech news,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/mtijzf7