MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Watch: पाक-चीन वाले राहुल के बयान पर बवाल के बीच बोले पूर्व विदेश मंत्री नवटर सिंह, सरकार ने क्यों नहीं दिलाई याद, इंदिरा के जमाने में हुई इसकी शुरुआत

india breaking news
<p style="text-align: justify;"><strong>Rahul Statement On Pak-China:</strong> कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तरफ से संसद में बुधवार को पाकिस्तान और चीन के करीब आने और भारत की विदेश नीति पर जिस तरह के सवाल खड़े किए गए उसके बाद लगातार सरकार की तरफ उस बयान की आलोचना की जा रही है. इस बीच, पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए हैरान जताई है. उन्होंने कहा कि मुझे इस बात पर आश्चर्य होता है कि किसी ने सरकार की तरफ से राहुल गांधी को यह याद नहीं दिलाई कि जो उन्होंने कहा वह ठीक नहीं है.</p> <p style="text-align: justify;">नवटर सिंह ने आगे कहा कि चीन और पाकिस्तान 1960 के बाद से ही इतने करीब है. इसकी शुरुआत उनकी दादी इंदिरा गांधी के वक्त ही हुई थी, जिन्होंने कश्मीर मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र में उठाया था.&nbsp;पूर्व विदेश मंत्री ने आगे कहा कि &nbsp;अब हम अलग-थलग नहीं है. हमारे पड़ोसियों के साथ अच्छे संबंध हैं और विदेश नीति विफल नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि हमारे पास ऐसे विदेश मंत्री हैं जिन्होंने पूरी जिंदगी विदेश नीति के मुद्दों को डील करते हुए बिताई है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="Watch: चीन-पाक और न्यायपालिका पर राहुल के बयान से घमासान, विदेश मंत्री बोले तथ्यों की जानकारी नहीं, कानून मंत्री ने की माफी की मांग" href="https://ift.tt/VwiEW4TBq" target="">Watch: चीन-पाक और न्यायपालिका पर राहुल के बयान से घमासान, विदेश मंत्री बोले तथ्यों की जानकारी नहीं, कानून मंत्री ने की माफी की मांग</a></strong></p> <p><iframe title="YouTube video player" src="https://www.youtube.com/embed/uJNASICn0JM" width="560" height="315" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/Hx4fjYpO8