MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Virat Kolhi से जुड़े विवाद को कैसे सुलझा सकता था BCCI? पूर्व खिलाड़ी ने रखी अपनी बात

sports news

<p style="text-align: justify;"><strong>Gautam Gambhir on Sourav-Virat Controversy:</strong> पूर्व क्रिकेटर और वर्तमान में भाजपा सांसद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) और विराट कोहली (Virat Kohli) के बीच पिछले साल हुए विवाद पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि यह मामला शांति से और बंद दरवाजों के बीच सुलझाया जा सकता था.</p> <p style="text-align: justify;">एक न्यूज चैनल से बातचीत के दौरान गौतम गंभीर ने कहा, 'मेरे हिसाब से यह मामला बंद दरवाजों में सुलझ जाना चाहिए था. यह आंतरिक मामला था. बहुत सारे न्&zwj;यूज चैनलों के लिए यह शानदार टीआरपी वाला शो रहा, लेकिन ठीक है. अगर आप इस मामले की गहराई में जाएं तो पाएंगे कि यह आसानी से सुलझ सकता था. यह इतना बड़ा विवाद नहीं था.'</p> <p><strong><a title="IPL: Mega Auction के लिए लिस्ट जारी, 590 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली, दो करोड़ की बेस प्राइस में 48 खिलाड़ी" href="https://ift.tt/vDb8GCsi2" target="">IPL: Mega Auction के लिए लिस्ट जारी, 590 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली, दो करोड़ की बेस प्राइस में 48 खिलाड़ी</a></strong></p> <p style="text-align: justify;">इस दौरान गौतम गंभीर ने यह भी कहा कि इस मामले को जिस तरह से पेश किया गया, मुझे वैसा कोई विवाद नजर नहीं आया. गंभीर ने कहा, 'यह इस तरह का विवाद नहीं था जैसा कि इसे बना दिया गया. विराट ने अगर टी20 कप्&zwj;तानी छोड़ने का फैसला किया था तो वनडे की कप्&zwj;तानी भी छोड़ देना चाहिये थी. BCCI और चयनकर्ताओं का सफेद गेंद से खेले जाने वाले क्रिकेट की कप्तानी के लिए नजरिया बिल्कुल सही था. मेरे ख्याल से विराट को टेस्ट टीम की कप्&zwj;तानी जारी रखना चाहिए थी. हालांकि इसे छोड़ना उनका निजी फैसला था.'</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="IPL Mega Auction: पूर्व खिलाड़ी का बयान, सबसे महंगे बिकने वाले अनकैप्ड इंडियन प्लेयर होंगे शाहरुख खान" href="https://ift.tt/5zhKtfRUE" target="">IPL Mega Auction: पूर्व खिलाड़ी का बयान, सबसे महंगे बिकने वाले अनकैप्ड इंडियन प्लेयर होंगे शाहरुख खान</a></strong></p> <p style="text-align: justify;">गौरतलब है कि पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप के पहले ही विराट ने सफेद गेंद से खेले जाने वाले क्रिकेट के इस सबसे छोटे फार्मेट की कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया था. बतौर कप्तान टी-20 वर्ल्ड उनका आखिरी टी-20 टूर्नामेंट था. इसके बाद BCCI ने उनसे वनडे टीम की कप्तानी भी छीन ली थी. BCCI का इसके पीछे तर्क था कि टी-20 और वनडे में एक ही कप्तान होना चाहिए. इसके बाद विराट कोहली ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई सारी बातें सार्वजनिक की थी. इस कॉन्फ्रेंस में उनकी कही बातें BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली की कही बातों के एकदम उलट थी. इसी प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद BCCI और विराट कोहली के बीच खुलकर मतभेद सामने आए थे.</p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/ALXx1Zln2