MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Upcoming Launch: इस सप्ताह लॉन्च होंगे रेडमी सैमसंग वीवो वनप्लस टेक्नो ये स्मार्टफोन, जानिए किस दिन किसका है लॉन्च

technology news

<p><strong>Upcoming Smartphone In India:</strong> नया स्मार्टफोन लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हम आपको बता रहे हैं कि इस सप्ताह कौन कौन से स्मार्टफोन लॉन्च होने वाले हैं. इस सप्ताह वनप्लस, सैमसंग, वीवो, रेडमी, टेक्नो के ये स्मार्टफोन इस सप्ताह लॉन्च होने वाले हैं.&nbsp;</p> <p><strong>Tecno Pova 5G</strong><br />टेक्नो अपना पहला 5जी स्मार्टफोन भारत में लॉन्च करने जा रहा है. यह स्मार्टफोन 8 फरवरी को लॉन्च होगा. कंपनी के मुताबिक इसमें 11GB तक की रैम मिलने वाली है. हालांकि कंपनी ने पहले इस फोन को नाइजीरिया में लॉन्च कर दिया है. 6.95 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है. वहीं फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा है.</p> <p><strong>Redmi Note 11 और 11S</strong><br />रेडमी का यह स्मार्टफोन भारत में 9 फरवरी को लॉन्च होगा. इसमें 6जीबी और 8जीबी की रैम के साथ 64जीबी और 128 जीबी की इंटरनल मैमोरी मिल सकती है. इसमें 6.43 इंच की डिस्प्ले मिल सकती है. इसके अलावा इसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप भी मिल सकता है. फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAH की बैटरी मिल सकती है.</p> <p><strong>Samsung Galaxy S22</strong><br />सैमसंग का यह स्मार्टफोन भारत में 9 फरवरी को लॉन्च होगा. &nbsp;इसमें 6.1 इंच की डिस्प्ले मिल सकती है. इसके अलावा इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप भी मिल सकता है. फोन को पावर देने के लिए इसमें 3750mAH की बैटरी मिल सकती है.</p> <p><strong>Samsung Galaxy S22+</strong><br />सैमसंग का यह स्मार्टफोन भारत में 9 फरवरी को लॉन्च होगा. &nbsp;इसमें 6.6 इंच की डिस्प्ले मिल सकती है. इसके अलावा इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप भी मिल सकता है. फोन को पावर देने के लिए इसमें 4500mAH की बैटरी मिल सकती है.</p> <p><strong>Vivo T1 5g</strong><br />वीवो का यह स्मार्टफोन भारत में 9 फरवरी को लॉन्च होगा. इसमें 8जीबी और 12जीबी की रैम के साथ 128जीबी और 256 जीबी की इंटरनल मैमोरी मिल सकती है. इसमें 6.67 इंच की डिस्प्ले मिल सकती है. इसके अलावा इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप भी मिल सकता है. फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAH की बैटरी मिल सकती है.</p> <p><strong>OnePlus Nord CE 2</strong><br />वन प्लस का यह स्मार्टफोन भारत में 11 फरवरी को लॉन्च होगा. इसमें 8जीबी और 12जीबी की रैम के साथ 128जीबी 256 जीबी की इंटरनल मैमोरी मिल सकती है. इसमें 6.43 इंच की डिस्प्ले मिल सकती है. इसके अलावा इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप भी मिल सकता है. फोन को पावर देने के लिए इसमें 4500mAH की बैटरी मिल सकती है.</p> <p><strong>यह भी पढ़ें:&nbsp;</strong><a title="TATA Play Broadband Offer: 1150 रुपये वाला हाईस्पीड इंटरनेट मिल रहा फ्री में, इस तरह उठाएं ऑफर का फायदा" href="https://ift.tt/UVsp6tv" target=""><strong>TATA Play Broadband Offer: 1150 रुपये वाला हाईस्पीड इंटरनेट मिल रहा फ्री में, इस तरह उठाएं ऑफर का फायदा</strong></a></p> <p><strong>यह भी पढ़ें:&nbsp;</strong><strong><a title="Apple iphone SE 3: कब लॉन्च हो सकता है सस्ता वाला आईफोन एसई 3 और क्या मिल सकते हैं फीचर, ये रहीं पूरी डिटेल" href="https://ift.tt/RqCkTxO" target="">Apple iphone SE 3: कब लॉन्च हो सकता है सस्ता वाला आईफोन एसई 3 और क्या मिल सकते हैं फीचर, ये रहीं पूरी डिटेल</a></strong></p> TAG : technology news, science and technology news,sci and tech news,science and tech news,tech news,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/Kigs9BI